बहरहाल सेंसेक्स का कारोबार 109 अंकों के संकीर्ण दायरे में जारी है, और 01 बजकर 02 मिनट पर सेंसेक्स 26 अंकों की गिरावट के साथ 9298 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 58 अंकों की बढ़त के साथ आज सेंसेक्स 9382 के स्तर पर खुलने के बाद जल्द ही लाल निशान पर आकर 9273 अंकों के निचले स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान स्टरलाइट 3.8 फीसदी चढ़कर 270 रूपये पर कारोबार कर रहा है, और जयप्रकाश एसोसिएट्स 2.6 फीसदी की तेजी के साथ 68 रूपये पर कारोबार कर रहा है। रिलायंस कम्युनिकेशंस और ओएनजीसी के शेयर करीबन 2-2 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 186 रूपये व 660 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
भारती एयरटेल, हिंडाल्को और टाटा स्टील के शेयर 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ क्रमशः 643 रूपये, 51 रूपये व 207 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। लार्सन ऐंड टुब्रो, रिलायंस, सन फार्मा और आईटीसी के शेयरों में 1-1 फीसदी की तेजी दर्ज की गयी है, जबकि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 3.8 फीसदी लुढ़क कर 312 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
आईसीआईसीआई बैंक और टाटा पॉवर के शेयर 2.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 413 रूपये व 754 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही डीएलएफ, टीसीएस और एचडीएफसी के शेयर लगभग 2-2 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 191 रूपये, 493 रूपये व 1535 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
टीसीएस और विप्रो के शेयर करीबन 2-2 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 151 रूपये व 234 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। ग्रासिम, एसबीआई और इंफोसिस के शेयर करीबन 1.5-1.5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 1258 रूपये, 1147 रूपये व 1250 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
बंबई शेयर बाजार के कारोबार में अब तक अधिकतम शेयरों में तेजी दर्ज की गयी है। अब तक कुल 2197 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1200 चढ़े, 903 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
