बाजार

एक साल में 24% तक रिटर्न का मौका! ब्रोकरेज ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने अगले 12 महीनों के नज़रिए से दमदार फंडामेंटल वाले 5 स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 19, 2025 | 11:04 AM IST

Sharekhan Top 5 picks: बीते हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर तनाव कम होने और अमेरिका-भारत के बीच ट्रेड डील की उम्मीदों ने निवेशकों की धारणा को मज़बूती दी। इसका असर BSE सेंसेक्स पर साफ दिखा, जो हफ्ते भर में 2,900 अंक चढ़कर 82,331 के स्तर पर बंद हुआ। हफ्ते के दौरान इंडेक्स 82,718 तक भी पहुंचा। वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत से अब तक सेंसेक्स में कुल मिलाकर 4,900 अंकों की तेजी आ चुकी है। बाजार के इस बदलते मूड-महौल में मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स लंबी अवधि में अच्छा मुनाफा बना सकते हैं।

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने अगले 12 महीनों के नज़रिए से दमदार फंडामेंटल वाले 5 स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है। इन स्टॉक्स में Blue Star, SBI, Cholamandalam Investment, Radico Khaitan और V-Guard Industries शामिल हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि इन स्टॉक्स में निवेशकों को 24% तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें…Q4 results today

1. Blue Star (BLUESTARCO)

मौजूदा भाव: ₹1,563

टारगेट: ₹1,900

अपसाइड: 22%

2. Cholamandalam Investment (CHOLAFIN)

मौजूदा भाव: ₹1,619

टारगेट: ₹1,720

अपसाइड: 6%

3. State Bank of India (SBI)

मौजूदा भाव: ₹792

टारगेट: ₹980

अपसाइड: 24%

4. Radico Khaitan

मौजूदा भाव: ₹2,597.10

टारगेट: ₹2,951

अपसाइड: 14%

5. V-Guard Industries

मौजूदा भाव: ₹390.95

टारगेट: ₹460

अपसाइड: 18%

बाजार गिरावट के साथ खुला

हालांकि आज यानी सोमवार को बाजार में हल्की कमजोरी देखने को मिली। ग्लोबल संकेत कमजोर रहे और ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली भी हुई। सेंसेक्स 155 अंक गिरकर 82,175 पर आ गया, जबकि निफ्टी मामूली गिरावट के साथ 24,997 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें…Operation Sindoor में यूज़ हुआ था इस कंपनी का Anti Drone System, स्टॉक 5% उछला; एक हफ्ते में 27% चढ़ा भाव

(डिस्केलमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। यह खरीदारी की सलाह नहीं है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : May 19, 2025 | 11:04 AM IST