Defence Stock: पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर कार्रवाई के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में बड़े पैमाने पर ड्रोन्स का इस्तेमाल हुआ था। इस कार्रवाई में जिस डिफेंस कंपनी के ड्रोन यूज किए गए थे, उस कंपनी के शेयरों में सोमवार (19 मई) को बाजार खुलते ही 5% का अपर सर्कट लग गया। ऑपरेशन में भारत की सटीक कार्रवाई के बाद से डिफेन्स कंपनियों के शेयर निवेशकों के रडार पर आ गए हैं। बीते कुछ दिनों में डिफेंस शेयर तेजी से चढ़े हैं और निवेशकों को इसका फायदा भी मिला है।
इस बीच, ड्रोन बनाने में एक्सपर्टीज रखने वाली ज़ेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (ZEN Technologies Ltd) के शेयर सोमवार (19 मई) को बीएसई पर 5 फीसदी चढ़कर 1884.45 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी ने हाल ही में बताया कि ऑपरेशन सिन्दूर (Operation Sindoor) में उनकी कंपनी के ड्रोन का इस्तेमाल हुआ था। इस खबर के आने के बाद निवेशक शेयर खरीदने के लिए टूट पड़े और कमजोर बाजार में भी स्टॉक में अपर सर्कट लग गया।
ज़ेन टेक्नोलॉजीज ने रविवार को अपने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था। कंपनी ने एक्सचेंज फाईलिंग में बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 189 फीसदी उछलकर 101.04 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 34.94 करोड़ रुपये था।
इसके अलावा कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू बीती तिमाही में 130 फीसदी के उछाल के साथ 324.97 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले की समान अवधि में 141.38 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी का कुल खर्च भी मार्च तिमाही में 106% बढ़कर 195.7 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष में इसी तिमाही में यह 94.69 करोड़ रुपये था।
ज़ेन टेक्नोलॉजीज ने तिमाही नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 200 प्रतिशत यानी 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2 रुपये के अंतरिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है।
जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर की बात करें तो पिछले पांच साल में यह स्टॉक निवेशकों को 4581.86% का छप्परफाड़ रिटर्न दे चुका है। हालांकि, शेयर अपने हाई से अभी भी 46% नीचे ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स का हाई 2,627 रुपये जबकि 52 वीक्स लो 893.80 रुपये है। एक महीने में शेयर 25.89% जबकि तीन महीने में 76.34% चढ़ चुका है। स्टॉक में हाल फिलहाल में भी तेजी आई है। एक हफ्ते में यह 27.62% जबकि 2 हफ्ते में 36.70% दौड़ चुका है।