facebookmetapixel
Explainer: क्यों ट्रंप के जबरदस्त टैरिफ के बावजूद दक्षिण-पूर्व एशिया से अमेरिका को निर्यात नहीं रुका?नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाव

लाल निशान पर पहुंचा सेंसेक्स

Last Updated- December 08, 2022 | 7:08 AM IST

सेंसेक्स आज शुक्रवार के दिन 25 अंकों की गिरावट के साथ 9205 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में गिरावट का रुख रहा और सूचकांक 9136 अंकों के निम्नतम स्तर पर आ गया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स में सुधार आया और सूचकांक दिन के उच्चतम स्तर 9341 अंकों पर पहुंच गया।
हालांकि सेंसेक्स में आयी तेजी की बयार अधिक देर नहीं टिक पायी और 11 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स 24 अंकों की कमजोरी के साथ 9206 के स्तर पर पहुंच गया।
इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक 4.4 फीसदी की तेजी के साथ 380 रुपये पर पहुंच गया। टाटा मोटर्स और रिलायंस कम्युनिकेशंस साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 156 रुपये व 204 रुपये पर पहुंच गया।
एसीसी 2.3 फीसदी की मजबूती के साथ 438 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा टाटा पॉवर और एम ऐंड एम दो फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 697 रुपये व 259 रुपये पर पहुंच गये। वहीं ग्रासिम 1.8 फीसदी की तेजी के साथ 945 रुपये पर पहुंच गये।
एचडीएफसी बैंक और एसबीआई डेढ़ फीसदी की उछाल के साथ क्रमशः 927 रुपये व 1187 रुपये पर पहुंच गये, जबकि जयप्रकाश एसोसिएट्स 5 फीसदी की कमजोरी के साथ 67 रुपये पर आ गया। इसके अलावा इंफोसिस साढ़े तीन फीसदी की गिरावट के साथ 1153 रुपये पर आ गया।
टीसीएस 3.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 532 रुपये पर आ गया। विप्रो और सत्यम 2.5 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 227 रुपये व 227 रुपये पर आ गये। साथ ही टाटा स्टील 2 फीसदी की कमजोरी के साथ 184 रुपये पर पहुंच गया।
बीएचईएल और हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 1335 रुपये व 234 रुपये पर पहुंच गये।

First Published - December 5, 2008 | 11:11 AM IST

संबंधित पोस्ट