सेंसेक्स आज शुक्रवार के दिन 25 अंकों की गिरावट के साथ 9205 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में गिरावट का रुख रहा और सूचकांक 9136 अंकों के निम्नतम स्तर पर आ गया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स में सुधार आया और सूचकांक दिन के उच्चतम स्तर 9341 अंकों पर पहुंच गया।
हालांकि सेंसेक्स में आयी तेजी की बयार अधिक देर नहीं टिक पायी और 11 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स 24 अंकों की कमजोरी के साथ 9206 के स्तर पर पहुंच गया।
इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक 4.4 फीसदी की तेजी के साथ 380 रुपये पर पहुंच गया। टाटा मोटर्स और रिलायंस कम्युनिकेशंस साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 156 रुपये व 204 रुपये पर पहुंच गया।
एसीसी 2.3 फीसदी की मजबूती के साथ 438 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा टाटा पॉवर और एम ऐंड एम दो फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 697 रुपये व 259 रुपये पर पहुंच गये। वहीं ग्रासिम 1.8 फीसदी की तेजी के साथ 945 रुपये पर पहुंच गये।
एचडीएफसी बैंक और एसबीआई डेढ़ फीसदी की उछाल के साथ क्रमशः 927 रुपये व 1187 रुपये पर पहुंच गये, जबकि जयप्रकाश एसोसिएट्स 5 फीसदी की कमजोरी के साथ 67 रुपये पर आ गया। इसके अलावा इंफोसिस साढ़े तीन फीसदी की गिरावट के साथ 1153 रुपये पर आ गया।
टीसीएस 3.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 532 रुपये पर आ गया। विप्रो और सत्यम 2.5 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 227 रुपये व 227 रुपये पर आ गये। साथ ही टाटा स्टील 2 फीसदी की कमजोरी के साथ 184 रुपये पर पहुंच गया।
बीएचईएल और हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 1335 रुपये व 234 रुपये पर पहुंच गये।
