मंगलवार को सत्यम के फर्जीवाड़े से 749 अंक लुढ़कने के बाद शुक्रवार को सेंसेक्स 122 अंकों की गिरावट के साथ 9434 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 194 अंकों की गिरावट के साथ 9393 के स्तर पर आ गया।
इस दौरान सत्यम के शेयर 66 फीसदी लुढ़क कर 13 रुपये पर आ गये।