सेंसेक्स आज 68 अंकों की गिरावट के साथ 9042 अंकों के स्तर पर खुला और अब 10 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स 21 अंकों की गिरावट के साथ 9089 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान इंफोसिस और रैनबैक्सी 2.5-2.5 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 1185 रुपये व 212 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा रिलायंस कम्युनिकेशंस 2.3 फीसदी की तेजी के साथ 184 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस 1.7 फीसदी की बढ़त के साथ क्रमशः 489 रुपये व 1117 रुपये पर पहुंच गये।
वहीं दूसरी ओर, टीसीएस 4 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 490 रुपये पर आ गया, और विप्रो 3 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ 220 रुपये पर आ गया। साथ ही टाटा मोटर्स और टाटा स्टील 2.5-2.5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 158 रुपये व 195 रुपये पर आ गये।
ग्रासिम और मारूति 2-2 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ क्रमशः 1328 रुपये व 569 रुपये पर आ गये।
