बाजार विश्लेषकों का मानना है कि सेंसेक्स में टेक्नीकल रिकवरी कुछ और दिनों केलिए जारी रहेगी और सेंसेक्स छोटी अवधि में 14,700 अंकों के स्तर पर पहुंच जाएगा।
निफ्टी के भी 4,450 अंकों तक पहुंचने की संभावना विश्लेषकों ने व्यक्त की है। बुधवार के सत्र में निफ्टी अपने शार्ट टर्म बॉटम के लेवल 4,093 अंकों के स्तर पर पहुंच गई थी और अब कुछ समय के लिए इसमें गिरावट के थमनें की संभावना है।
जून सीरीज बेंचमार्क सूचकांक में 1.4 फीसदी के सुधार केसाथ सकारात्मक रुख में समाप्त हुई। जिसकी वजह रिलायंस इंड्रस्टीज और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बेहतर लांग पोजीशन रही। चारों टेक्नोलॉजी स्टॉक की मांग बनी रही जबकि नई फर्टिलाइजर पॉलिसी के ऐलान की वजह से फर्टिलाइजर कंपनियों के स्टॉक में जबरदस्त उछाल देखा गया। मुख्य सूचकांक में टाप लिस्टेड फर्म रिलायंस केशेयरों में भारी सुधार देखा गया। कंपनी के शेयरों के मूल्य 4.9 फीसदी चढ़कर 2,239.25 रुपए के स्तर पर पहुंच गए।
जुलाई फ्यूचर्स सौदों के ओपन इंट्रेस्ट में भी सकारात्मक सुधार देखा गया । मार्केट वाइड रोलओवर 62 फीसदी के स्तर से 71.4 फीसदी के स्तर पर पहुंच गया जबकि कल निफ्टी रोलओवर 63 फीसदी से 73.1 फीसदी पर पहुंच गया था। हालांकि जून फ्यूचर्स के लिए डिस्काउंट में 0.5 फीसदी से 0.4 फीसदी के स्तर पर पहुंचने से यह लगता है कि ज्यादातर रोलओवर शार्ट पोजीशन के रुप में हैं।
इससे भविष्य में बाजार में अनिश्चितता की स्थिति बन सकती है। कॉल ऑप्शन कान्ट्रैक्ट में जारी गतिविधियां से संकेत मिलता है कि निफ्टी आगे 4,500 से 4,600 अंकों केस्तर पर पहुंच सकता है। ऑपरेटर्स को ओपेन इंट्रेस्ट के साथ 4,400,4,500 और 4,600 के मूल्य के स्तर पर खरीदारी करते हुए देखा जा रहा था। पुट राइटिंग भी 4,200 से 4,300 के स्तर पर देखी गई जिससे निफ्टी को सर्पोट मिलने का संकेत मिलता है।