सेंसेक्स आज 151 अंकों की तेजी के साथ 10,110 के स्तर पर खुला। सेंसेक्स में अब तक के कारोबार के दौरान सूचकांक ऊपर में 10,168 के स्तर पर पहुंचा और नीचे में 10,069 के स्तर पर आ गया।
12 बजकर 49 मिनट पर सेंसेक्स 154 अंकों की तेजी के साथ 10,113 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 34 अंकों की तेजी के साथ 3079 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स के कारोबार के इस दौरान मेटल, बैंकिंग और तेल एवं गैस सूचकांकों में सर्वाधिक तेजी का रुख रहा। वहीं शेयरों में स्टरलाइट सबसे आगे रहा, इसके शेयरों में 7.11 फीसदी तेजी रही और यह 294 रुपये पर पहुंच गया। जयप्रकाश एसोसिएट्स 6.24 फीसदी की बढ़त के साथ 93 रुपये पर पहुंच गया।
टाटा पॉवर 5.69 फीसदी की तेजी के साथ 814 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा रिलायंस कम्युनिकेशंस 4 फीसदी से अधिक की मजबूती के साथ 261 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही हिंडाल्को और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में करीबन 4 फीसदी की मजबूती रही और इनके शेयर क्रमशः 58 रुपये व 489 रुपये पर पहुंच गये।
साढ़े 3 फीसदी की उछाल के साथ रिलायंस इंफ्रा 653 रुपये पर पहुंच गया, जबकि लार्सन ऐंड टुब्रो 3 फीसदी से अधिक चढ़कर 848 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा एसबीआई और ओएनजीसी के शेयरों में करीबन 3 फीसदी की तेजी रही और इनका शेयर भाव क्रमशः 1369 रुपये व 698 रुपये पर पहुंच गया।
रिलायंस, एम ऐंड एम, इंफोसिस और एचडीएफसी के शेयरों में करीबन 2.5-2.5 फीसदी की तेजी आयी और इनके शेयर क्रमशः 1317 रुपये, 295 रुपये, 1159 रुपये व 1582 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक के शेयर 2 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ क्रमशः 235 रुपये व 1037 रुपये पर पहुंच गये।
टाटा मोटर्स, टीसीएस और एसीसी के शेयरों में करीबन 2-2 फीसदी की मजबूती रही और इनके शेयर क्रमशः 179 रुपये, 506 रुपये व 502 रुपये पर पहुंच गये। मारूति 1.5 फीसदी चढ़कर 551 रुपये पर पहुंच गया, जबकि सत्यम करीबन 8 फीसदी लुढ़क कर 164 रुपये पर आ गया।
भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में करीबन 3-3 फीसदी की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 684 रुपये व 241 रुपये पर आ गये। इसके अलावा एनटीपीसी 1 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ 182 रुपये पर आ गया। साथ ही डीएलएफ, आईटीसी और रैनबैक्सी करीबन 1-1 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 298 रुपये, 173 रुपये व 249 रुपये पर आ गये।
सेंसेक्स के कारोबार में बढ़त हासिल करने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। अब तक कुल 2399 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1637 चढ़े, 691 लुढ़के और 71 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।