निवेशकों का उत्साह बढ़ाने के सेबी और रिजर्व बैंक के तमाम प्रयासों के बावजूद बंबई स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) का सेंसेक्स आज 106 अंक और टूट गया।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स में काफी उतार चढाव अवश्य देखने को मिला। रिजर्व बैंक द्वारा सीआरआर में कटौती तथा भागीदारी पत्रों (पीएन) संबंधी नियमों में ढील के सेबी के फैसले का कुछ सकारात्मक असर बाजार पर दिखा।
शुरुआती चरण में इसमें 379 अंक का सुधार हुआ और यह 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को छू गया। लेकिन यह मजबूती कायम नहीं रह सकी। बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स 106.46 अंक की और गिरावट के साथ 11,695.24 पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान बिकवाली दबाव के कारण सेंसेक्स 11,501.85 अंक तक टूट गया। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 4.25 अंक के सांकेतिक सुधार के साथ 3,606.60 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 3,732.65 और 3,537.00 अंक के दायरे में रहा।
कारोबारियों का कहना है कि बाजार नियामक सेबी तथा केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक के कल उठाए गए कदम निवेशकों का उत्साह बढ़ाने में नाकाम रहे। अंतरराष्ट्रीय वित्तीय बाजारों में आए भूचाल के कारण स्थानीय धारणा भी प्रभावित हो रही है।