12 बजकर 45 मिनट पर सेंसेक्स में जबर्दस्त बिकावली के चलते सूचकांक 597 अंकों की गिरावट के साथ 9738 के स्तर पर आ गया।
सत्यम के 5 करोड़ से अधिक शेयरों में लेनदेन हुआ और यह 68 फीसदी लुढ़क कर 57 रुपये पर आ गया।
जयप्रकाश एसोसिएट्स और रिलायंस कम्युनिकेशंस 16 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ क्रमशः 84 रुपये व 209 रुपये पर आ गये।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, डीएलएफ और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 11-11 फीसदी से अधिक की कमजोरी आयी और इनके शेयर क्रमशः 566 रुपये, 246 रुपये व 463 रुपये पर आ गये।
रिलांयस 8 फीसदी लुढ़क कर 1256 रुपये पर आ गया। लार्सन ऐंड टुब्रो, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, एसीसी, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, रैनबैक्सी, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 4-6 फीसदी की गिरावट आयी।