सेंसेक्स आज 170 अंकों की गिरावट के साथ 9160 के स्तर पर खुला, इसके बाद से सेंसेक्स में गिरावट का सिलसिला जारी है और अब 11 बजकर 07 मिनट पर सेंसेक्स 257 अंकों की गिरावट के साथ 9072 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान भारती एयरटेल 5 फीसदी की गिरावट के साथ 615 रूपये पर कारोबार कर रहा है। रिलायंस कम्युनिकेशंस, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी के शेयर 4.7 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 176 रूपये, 394 रूपये व 1475 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
स्टरलाइट और ग्रासिम के शेयर 3.7 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 260 रूपये व 1199 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। जयप्रकाश एसोसिएट्स, एचडीएफसी बैंक, मारूति, एसबीआई और टाटा स्टील के शेयर लगभग 3.5-3.5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 67 रूपये, 907 रूपये, 558 रूपये, 1107 रूपये व 201 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
ओएनजीसी, डीएलएफ, हिंडाल्को और रिलायंस के शेयर 3-3 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ क्रमशः 649 रूपये, 189 रूपये, 49 रूपये व 1192 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।