3 बजकर 01 मिनट पर सेंसेक्स 723 अंकों की गिरावट के साथ 9613 के स्तर पर आ गया।
सत्यम 77 फीसदी लुढ़क कर 41 रुपये पर आ गया। जयप्रकाश एसोसिएट्स 26 फीसदी लुढ़क कर 75 रुपये पर आ गया। रिलायंस कम्युनिकेशंस 16 फीसदी की गिरावट के साथ 209 रुपये पर आ गया।
डीएलएफ 15 फीसदी नीचे फिसलकर 238 रुपये पर आ गया। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर करीबन 13 फीसदी की गिरावट के साथ 564 रुपये पर आ गया।
रिलायंस 10 फीसदी की गिरावट के साथ 1231 रुपये पर आ गया। आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 9 फीसदी की कमजोरी रही और यह 478 रुपये पर आ गया।
एचडीएफसी बैंक के शेयर साढ़े सात फीसदी लुढ़क कर 1019 रुपये पर आ गये, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस 1 फीसदी से अधिक तेजी के साथ क्रमशः 250 रुपये व 1182 रुपये पर पहुंच गये।
सेंसेक्स के कारोबार के तहत शेयरों में गिरावट का माहौल बना रहा। अब तक कुल 2538 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 2127 लुढ़के, 353 चढ़े और 58 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।