Categories: बाजार

सेंसेक्स में 183 अंकों की गिरावट; एचडीएफसी 3% चढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 6:04 PM IST

सेंसेक्स में गिरावट का रुख जारी है और अब 11 बजकर 50 मिनट पर सूचकांक 183 अंकों की गिरावट के साथ 8772 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान एसीसी 5.7 फीसदी की कमजोरी लेकर 528 रुपये पर कारोबार कर रहा है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 5 फीसदी लुढ़क कर 305 रुपये पर कारोबार कर रहा है। विप्रो, टीसीएस और स्टरलाइट के शेयर लगभग साढ़े चार फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 206 रुपये, 460 रुपये व 242 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर साढ़े तीन फीसदी लुढ़क कर 492 रुपये पर कारोबार कर रहा है। मारुति, रिलायंस कम्युनिकेशंस और ओएनजीसी के शेयर 3-3 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 675 रुपये, 154 रुपये व 694 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर करीब 3-3 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 633 रुपये व 316 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि एचडीएफसी 2.7 फीसदी की तेजी लेकर 1245 रुपये पर कारोबार कर रहा है, और टाटा मोटर्स 1 फीसदी चढ़कर 152 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

First Published : February 27, 2009 | 10:43 AM IST