Categories: बाजार

सेंसेक्स 61,000 के पार निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:16 AM IST

सकारात्मक वृहद आर्थिक आंकड़ों और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) फर्मों के बेहतर नतीजों से बेंचमार्क सूचकांक आज नई ऊंचाई पर पहुंच गया। सेंसेक्स में तेजी का सिलसिला लगातार छठे कारोबारी सत्र में बना रहा और इसका कांटा 569 अंक चढ़कर 61,306 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 177 अंकों की तेजी के साथ 18,338 पर बंद हुआ। इन्फोसिस, विप्रो और माइंडट्री के अच्छे नतीजों ने टीसीएस के अपेक्षाकृत निराशाजनक नतीजों की चिंता दूर कर दी। टीसीएस के नतीजे में मार्जिन पर दबाव बढऩे के संकेत दिखे थे। जानकारों का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक के सतर्क रुख, बच्चों के लिए कोविड टीके को मंजूरी और भारत की वृद्घि दर सबसे तेज रहने के अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुमान से निवेशकों का मनोबल बढ़ा है। दोनों सूचकांक इस हफ्ते 2-2 फीसदी से ज्यादा बढ़त पर बंद हुए।

First Published : October 14, 2021 | 11:08 PM IST