वैश्विक शेयर बाजारों से मिले मिश्रित रुख के बाद सेंसेक्स आज 18 अंकों की गिरावट के साथ 10,258 के स्तर पर खुला।
गिरावट के साथ खुलने के बाद आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और रिलायंस जैसे सूचकांक के दिग्गज शेयरों में आई ताजा लिवाली के चलते सेंसेक्स में तेजी आई और सूचकांक कारोबारी दिन के उच्चतम स्तर 10,386 अंकों पर पहुंच गया।
दोपहर बाद के कारोबारी सत्र में अचानक बने मुनाफावसूली के माहौल के चलते सेंसेक्स लाल निशान पर आ गया। इस दौरान सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर से 235 अंक लुढ़क कर कारोबारी दिन के निचले स्तर 10,151 अंकों पर आ गया।
हालांकि, सेंसेक्स के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद इसमें सुधार आया और कारोबारी दिन के अंत में सूचकांक पॉजिटीव जोन में पहुंच गया। अंततः सेंसेक्स 102 अंकों की बढ़त के साथ 10,377 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।