Categories: बाजार

सेंसेक्स पहली बार 53,000 के ऊपर बंद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:56 AM IST

बेंचमार्क सेंसेक्स बुधवार को पहली बार 53,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। 30 ब्लू-चिप शेयरों का सूचकांक 193 अंक या 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 53,054 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 सूचकांक 61 अंक या 0.4 प्रतिशत चढ़कर 15,879.65 के नए सर्वकालिक स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 15 फरवरी को पहली बार 52,000 अंक के ऊपर बंद हुआ था।

पहले के 10 के मुकाबले नवीनतम 1,000 अंकों की बढ़त का यह रुख सबसे धीमा रहा है। 51,000 से 52,000 अंकों तक पहुंचाने वाला पिछले 1,000 अंकों का इजाफा फरवरी में केवल पांच कारोबारी सत्रों में ही हो गया था। अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन के आने के बाद इस तेजी में वैश्विक जोखिम के बीच ऐसा हुआ था। सेंसेक्स के 42,000 से 43,000 तक के सफर में 205 दिन लग गए थे, क्योंकि मार्च 2020 में कोविड के प्रकोप से तेज बिकवाली के कारण सूचकांक 26,000 से नीचे आ गया था।

धातु कंपनी के शेयरों में बढ़त और बैंकिंग तथा वित्तीय क्षेत्र के बड़े शेयरों ने बुधवार को बाजार को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया।

सूचकांक पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला शेयर टाटा स्टील का रहा। कंपनी द्वारा यह घोषणा किए जाने के बाद कि वह भारत में अपनी वार्षिक क्षमता बढ़ाने की योजना बना रही है, यह शेयर 4.4 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ।

चीन की व्यापक कॉर्पोरेट कार्रवाई और चक्रीय शेयरों में बिकवाली के बीच वैश्विक स्तर पर एशियाई इक्विटी में गिरावट आई है। निवेशकों ने फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक के मद्देनजर भी इसे कुछ समय के लिए थामे रखा, जो अमेरिकी मौद्रिक नीति में आक्रामक रुख की पुष्टि कर सकती थी।

First Published : July 7, 2021 | 11:46 PM IST