Categories: बाजार

197 अंक लुढ़क कर 9390 पर बंद हुआ सेंसेक्स

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 8:58 PM IST

सेंसेक्स आज 152 अंकों की गिरावट के साथ 9435 के स्तर पर खुला। शुरुआती गिरावट के बाद सूचकांक ने उभरते हुए पॉजिटीव जोन में दस्तक दी और 9630 अंकों के उच्चतम स्तर पर पहुंचने में कामयाबी हासिल की।
हालांकि, सेंसेक्स अपनी इस बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया, खासकर रियल्टी, धातू और पूंजीगत वस्तूओं के सूचकांकों में बिकवाली होने के कारण सूचकांक लाल निशान पर आ गया।
सेंसेक्स कारोबारी दिन के उच्चतम स्तर से लुढ़कते हुए 379 अंकों की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तर 9251 अंकों पर आ गया। सेंसेक्स में इसके बाद थोड़ा सुधार आया और अंततः सूचकांक 197 अंकों की गिरावट के साथ 9390 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।

First Published : January 9, 2009 | 11:12 AM IST