सोमवार के बाद शेयर बाजार में बुधवार का दिन भी काफी मजबूती भरा रहा।
मेटल, टेलिकॉम, तेल और कैपिटल गुड्स के शेयरों में खासी खरीदारी रही जबकि रियालिटी, ऑटो, बैंकिंग, पावर और आईटी में भी खरीदारी दिखी। वॉल्यूम में काफी उत्साह दिखा और निफ्टी 2900 से ऊपर और सेंसेक्स 9600 से ऊपर जाकर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों की तेजी भी इसकी एक वजह रही। रिलायंस, डीएलएफ, सेल, भारती, ओएनजीसी, रिलायंस कम्यु., विप्रो, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी जैसे शेयर काफी तेजी लेकर बंद हुए।
सुबह सेंसेक्स 153 अंकों की तेजी लेकर 9316 अंकों पर खुला और इसके बाद वह सीमित दायरे में ही कारोबार करता रहा।
दोपहर को आई ताजा खरीदारी से इंडेक्स में फिर हलचल दिखी, सबसे ज्यादा हलचल रियालिटी और मेटल कंपनियों के शेयरों में रही।
एक समय सेंसेक्स चढ़कर 9679 अंकों पर जा पहुंचा लेकिन कारोबार खत्म होने पर यह कुल 492 अंकों की तेजी लेकर 9655 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी 144 अंक चढ़कर 2928 अंकों पर बंद हुआ।
सेक्टरों की बात करें तो रियालिटी सेक्टर 12.5 फीसदी मजबूत होकर 2005 पर पहुंचा जबकि मेटल इंडेक्स 8.5 फीसदी और तेल कंपनियों के शेयर 7 फीसदी चढ़कर 5906 पर बंद हुए। कुल 2527 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1529 चढ़े, 879 गिरे और बाकी में कोई बदलाव नहीं रहा।
सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो डीएलएफ 19 फीसदी चढ़कर 263 रुपए पर रहा।