facebookmetapixel
इस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में लोगों की ये गलतियां पड़ीं भारी, रिफंड अटका और मिला नोटिसजापान की MUFG श्रीराम फाइनेंस में 20% खरीदेगी हिस्सेदारी, ₹39,618 करोड़ का निवेशस्मार्टफोन चमके, कपड़ा डूबा- भारत के निर्यात की अंदरूनी कहानी₹546 करोड़ जब्ती पर बड़ा मोड़, अवधूत साठे की याचिका पर SAT में 9 जनवरी को सुनवाईकम रिस्क में नियमित आमदनी? कैसे चुनें बेहतर फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंडIPO की राह पर अदाणी एयरपोर्ट्स, 2030 तक ₹1 लाख करोड़ निवेश का प्लानइंडसइंड बैंक की अकाउंटिंग गड़बड़ियों पर SFIO की सख्ती, बैंक अधिकारियों से हुई पूछताछ20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ ICICI Pru AMC, ब्रोकरेज ने दिए ₹3,000 से ज्यादा के टारगेटहाइप टूटी, हकीकत सामने आई! 2025 के IPO बाजार की कड़वी सच्चाइयांICICI Prudential AMC की दमदार लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 20% का लिस्टिंग गेन

रिलायंस को दस्तावेज उपलब्ध कराए सेबी

Last Updated- December 11, 2022 | 5:01 PM IST

सर्वोच्च न्यायालय ने एक शेयर अ​धिग्रहण मामले में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को निर्देश दिया है कि वह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को जांच दस्तावेज उपलब्ध कराए। सर्वोच्च न्यायालय ने आज कहा कि निष्पक्ष रूप से कार्य करना नियामक का कर्तव्य है।
भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना और न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी एवं न्यायमूर्ति हेमा कोहली के पीठ ने कहा कि सेबी का कर्तव्य है कि वह निष्पक्ष रूप से कार्य करे और आरआईएल द्वारा मांगे गए दस्तावेज प्रस्तुत करे।
न्यायालय ने कहा, ‘नियामक के रूप में सेबी का कर्तव्य है कि वह निष्पक्ष रूप से कार्य करे। यह कानून के शासन को दरकिनार करने के लिए नहीं है और निष्पक्षता दिखानी होगी। हम सेबी को आरआईएल द्वारा मांगे गए दस्तावेज को प्रस्तुत करने का निर्देश देते हैं।’
शीर्ष न्यायालय ने इस साल के आरंभ में मामले की सुनवाई के दौरान बाजार नियामक को सलाह दी थी कि आरआईएल को इन दस्तावेजों तक पहुंच सुनि​श्चित करे लेकिन संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया गया था। सेबी ने इन दस्तावेजों को ‘विशेषाधिकृत सूचना’ करार दिया था।  सर्वोच्च न्यायालय ने मई में सेबी से कहा था कि ये दस्तावेज कंपनी के पक्ष में होंगे अन्यथा वह (आरआईएल) इसके बारे में नहीं पूछती। इसलिए सेबी आरोपी को इन दस्तावेजों की कॉपी उपलब्ध कराए। अदालत ने कहा कि अभियोजक द्वारा दस्तावेज पर भरोसा करने के बाद निष्पक्ष सुनवाई के लिए प्रतिवादी को उसे हासिल करने का अधिकार है।

First Published - August 6, 2022 | 1:52 AM IST

संबंधित पोस्ट