सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बी. रामालिंगम राजू के इस्तीफ के बाद कंपनी का शेयर 70 फीसदी लुढ़क गया और अब तक के निम्नतम स्तर 58 रुपये पर पहुंच गया। कल के बंद भाव से यह गिरावट 58.96 फीसदी रही।
कंपनी का शेयर सुबह 179.10 रुपये पर खुला था। मालूम हो कि सत्यम के अध्यक्ष ने अपने बेटों द्वारा प्रवर्तित कंपनियों में 1.6 अरब डॉलर निवेश की कोशिश की, लेकिन बाद में बोर्ड सदस्यों और शेयरधारकों की आलोचना के बाद इस अधिग्रहण को रद्द करना पड़ा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 प्रमुख कंपनियों वाले सूचकांक में सत्यम के शेयरों का वजन 1.56 फीसदी है। इस वजह से जब सत्यम अध्यक्ष के इस्तीफे की खबर आई, तो बेंचमार्क सूचकांक 400 अंक लुढ़क गया।
कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 10 जनवरी को प्रस्तावित थी, लेकिन इससे पहले इस इस्तीफे ने संकट पैदा कर दी है। लेकिन इस्तीफे से निदेशक मंडल और प्रबंध की कमान के पुनर्गठन आसान हो गया है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 55.63 फीसदी गिरकर 79.40 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के मुताबिक निदेशक मंडल का विस्तार होने तक राजू ही अध्यक्ष बने रहेंगे।