वैश्विक बाजारों के मिश्रित रुख के चलते सेंसेक्स की शुरुआत आज 18 अंकों की गिरावट के साथ 10,258 के स्तर पर हुई।
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स लुढ़क कर दिन के निचले स्तर 10,230 अंकों पर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद सूचकांक में सुधार आया और सेंसेक्स 10 बजकर 10 मिनट पर दिन के उच्चतम स्तर के करीब यानि 30 अंकों की बढ़त के साथ 10,306 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान सत्यम 4 फीसदी चढ़कर 174 रुपये पर पहुंच गया। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 2.5 फीसदी की तेजी के साथ 304 रुपये पर पहुंच गया।
स्टरलाइट और एचडीएफसी 2-2 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 308 रुपये व 1662 रुपये पर पहुंच गये। हिंडाल्को और एसीसी 1.8-1.8 फीसदी की तेजी के सात क्रमशः 59 रुपये व 515 रुपये पर पहुंच गये, जबकि लार्सन ऐंड टुब्रो करीबन 2 फीसदी की गिरावट के साथ 839 रुपये पर आ गया।
डीएलएफ और रैनबैक्सी 1.3-1.3 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 292 रुपये व 247 रुपये पर आ गये। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और मारूति के शेयर 1-1 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 659 रुपये व 550 रुपये पर आ गये।
