facebookmetapixel
₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?

Sagility India IPO Opens Today: दांव लगाने से पहले जान लें ये जरूरी डिटेल, चेक करें लेटेस्ट GMP

Sagility India IPO Opens Today: सैगिलिटी इंडिया आईपीओ का प्राइस बैंड 28-30 रुपये रखा गया है। आईपीओ आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 500 शेयर है।

Last Updated- November 05, 2024 | 9:50 AM IST
Mangal Electrical IPO

Sagility India IPO Opens Today: बेंगलुरु की हेल्थकेयर कंपनी सैगिलिटी इंडिया का आईपीओ आज यानी 5 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। कंपनी की योजना आईपीओ के माध्यम से 2,106.60 करोड़ रुपये जुटाने की है। यह इश्यू पूरी तरह से 70,21,99,262 शेयरों के बिक्री प्रस्ताव (OFS) पर आधारित है, जिनका फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। सब्सक्रिप्शन के लिए यह आईपीओ गुरुवार, 7 नवंबर 2024 तक खुला रहेगा।

Sagility India IPO ने एंकर निवेशकों से जुटाए 945 करोड़ रुपये

सैगिलिटी इंडिया ने सोमवार को बताया कि उसने पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आरंभिक शेयरों की बिक्री से एक दिन पहले एंकर निवेशकों से 945 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई है।

BSE की वेबसाइट पर अपलोड किए गए सर्कुलर के अनुसार, टॉप एंकर निवेशकों में नोमुरा फंड्स आयरलैंड, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, फ्लोरिडा रिटायरमेंट सिस्टम- ऑलस्प्रिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स, एलएलसी (EMSC), अमुंडी फंड्स न्यू सिल्क रोड और गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई में शामिल हैं।

सर्कुलर के अनुसार, सैगिलिटी इंडिया ने 52 फंडों को 30 रुपये प्रति शेयर की दर से 31.51 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। इससे लेनदेन का कुल आकार 945.40 करोड़ रुपये हो गया।

Sagility India IPO का GMP

इन्वेस्टर गेन डॉट कॉम (investorgain.com) के मुताबिक, सैगिलिटी इंडिया आईपीओ का GMP या ग्रे मार्केट प्रीमियम आज 0 रुपये पर था, जिसका मतलब है कि शेयर ग्रे मार्केट में बिना किसी प्रीमियम या छूट के 30 रुपये के अपने इश्यू प्राइस पर ही कारोबार कर रहे थे।

‘ग्रे मार्केट प्रीमियम’ निवेशकों की इश्यू प्राइस से अधिक भुगतान करने की तैयारी को दर्शाता है।

Sagility India IPO का प्राइस बैंड और लॉट साइज

सैगिलिटी इंडिया आईपीओ का प्राइस बैंड 28-30 रुपये रखा गया है। आईपीओ आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 500 शेयर है। इसलिए, खुदरा निवेशकों को आईपीओ के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम 15,000 रुपये के निवेश की आवश्यकता होगी। ICICI सिक्योरिटीज, IIFL सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया और जेपी मॉर्गन इंडिया इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

कब होगी Sagility India IPO की लिस्टिंग

सब्सक्रिप्शन विंडो बंद होने के बाद, शेयरों का आवंटन शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है और कंपनी के शेयर सोमवार, 11 नवंबर 2024 को आवंटियों के डीमैट खातों में जमा किए जाएंगे। सैगिलिटी इंडिया के शेयर 12 नवंबर 2024, मंगलवार को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की संभावना है।

Also read: Reliance Jio का $100 बिलियन का IPO आएगा 2025 में, रिटेल यूनिट का आईपीओ बाद में!

Sagility India को IPO से नहीं प्राप्त होगी कोई आय?

चूंकि यह एक बिक्री पेशकश (OFS) है, कंपनी को इस सार्वजनिक निर्गम से कोई आय प्राप्त नहीं होगी, और पूरी राशि विक्रेता शेयरधारकों को प्राप्त होगी। कंपनी ने कहा कि इस इश्यू का उद्देश्य इक्विटी शेयरों को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट करने के फायदे प्राप्त करना है।

इसके अतिरिक्त, कंपनी को उम्मीद है कि इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग से उसकी विजिबिलिटी और ब्रांड इमेज में सुधार होगा, शेयरधारकों को नकदी प्रदान होगी, और इक्विटी शेयरों के लिए एक सार्वजनिक बाजार स्थापित होगा।

Sagility India की फाइनेंशियल हेल्थ

सैगिलिटी इंडिया एक हेल्थकेयर कंपनी है, जो मुख्य रूप से अमेरिकी स्वास्थ्य बीमा कंपनियों पर फोकस करती है। कंपनी स्वास्थ्य सेवाओं की लागत की फंडिंग और रिफाइनेंसिंग करती हैं। यह अस्पतालों, चिकित्सकों, डायग्नोस्टिक और चिकित्सा उपकरण कंपनियों जैसे सेवा प्रदाताओं को भी सेवाएं प्रदान करती है।

वित्त वर्ष 2024 के दौरान सैगिलिटी इंडिया की ऑपरेशन से आय 12.7 प्रतिशत बढ़कर 4,753.56 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष 4,218.41 करोड़ रुपये थी। कंपनी का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024 में 50 प्रतिशत उछलकर 228.27 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष 143.57 करोड़ रुपये था।

जून तिमाही के लिए, ऑपरेशन से आय 1,223.33 करोड़ रुपये रही और नेट प्रॉफिट 22.29 करोड़ रुपये रहा।

First Published - November 5, 2024 | 9:29 AM IST

संबंधित पोस्ट