बाजार

फेड के कदम से सरकारी बॉन्ड में नरमी, रुपया चढ़ा

डीलरों का कहना है कि इसके अलावा, कुछ कारोबारियों ने शुक्रवार को होने वाली 33,000 करोड़ रुपये की नीलामी से पहले शॉर्ट पोजीशन लिए, जिससे भी प्रतिफल बढ़ गया।

Published by
अंजलि कुमारी   
Last Updated- July 27, 2023 | 11:00 PM IST

गुरुवार को सरकारी बॉन्डों ने शुरुआती बढ़त गंवा दी और गिरावट के साथ बंद हुए, क्योंकि कारोबारियों ने बॉन्ड की बिकवाली की। डीलरों का मानना है कि म्युचुअल फंडों ने इस उम्मीद से फिर से सक्रियता बढ़ाई है कि 10-वर्षीय बॉन्ड प्रतिफल चढ़कर 7.18 प्रतिशत पर पहुंच सकता है। 10 वर्षीय बॉन्ड पर प्रतिफल 7.12 प्रतिशत पर बंद हुआ, जो बुधवार को 7.10 प्रतिशत था।

सरकार के स्वामित्व वाले एक बैंक में डीलर ने कहा, ‘पिछले 3-4 दिनों में, फ्लोटिंग रेटेड बॉन्ड्स (एफआरबी) में खरीदारी दबाव बढ़ा है, इसलिए मेरा मानना है कि म्युचुअल फंड एफआरबी खरीद रहे हैं और सरकारी प्रतिभूतियां बेच रहे हैं। ये मुनाफे पर बॉन्ड बेचने के लिए अच्छे स्तर नहीं हैं, म्युचुअल फंड आसानी से फिर से अपनी पोजीशन बना रहे हैं।’

डीलरों का कहना है कि इसके अलावा, कुछ कारोबारियों ने शुक्रवार को होने वाली 33,000 करोड़ रुपये की नीलामी से पहले शॉर्ट पोजीशन लिए, जिससे भी प्रतिफल बढ़ गया।

Also read: Tata Motors DVR का शेयर 12 प्रतिशत चढ़ा

एक प्रमुख डीलर​शिप के डीलर ने कहा, ‘यह दोनों रणनीतियों का समावेश है, पहले म्युचुअल फंडों ने बिकवाली शुरू की, फिर कुछ लोगों ने शॉर्ट दांव लगाए। म्युचुअल फंडों को प्रतिफल बढ़कर 7.18 प्रतिशत पर पहुंचने का अनुमान है।’ अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल इस उम्मीद से गिर गया कि बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा की गई 25 आधार अंक की दर वृद्धि आ​खिरी वृद्धि होगी।

First Published : July 27, 2023 | 11:00 PM IST