facebookmetapixel
GST कटौती से 4 मीटर से छोटी एसयूवी की मांग में तेजी, स्कोडा इंडिया ने जताई निरंतर वृद्धि की उम्मीदभारत में Apple का बड़ा दांव: वित्त वर्ष 2026 में 28 अरब डॉलर के उत्पादन का लक्ष्य, निर्यात से मिलेगी बढ़तQ2 Results: अपोलो हॉस्पिटल्स का लाभ 26 % बढ़ा, जानें कैसे रहें अन्य कंपनियों के रिजल्टभारती एयरटेल में हिस्सेदारी बेचेगी सिंगटेल की सहायक कंंपनी, ₹10,300 करोड़ के शेयर बेचेगीBihar Election Phase-1 Voting: बिहार में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, हुआ 64.66% मतदानवित्त मंत्री ने दिए संकेत: बड़े बैंकों के निर्माण के लिए सरकारी बैंकों के विलय के दूसरे चरण पर शुरू हुई चर्चाSBI MF का आईपीओ जल्द, 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यूएशन की उम्मीदआज की दुनिया में ट्रंप का जी2 सपना महज कागजी, वैश्विक प्रभाव से रहितEditorial: बिलासपुर रेल दुर्घटना ने फिर उठाए सुरक्षा पर सवालPhysicsWallah को कोर्स की कीमतें बढ़वाने वाले निवेशक नहीं चाहिए, आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा

Retail Stocks: मिक्स्ड रिजल्ट के बावजूद Trent, D-Mart बने ब्रोकरेज के फेवरेट, BUY करें; दिखा सकते हैं तेजी

Retail Stocks to Buy: ब्रोकरेज का मानना है कि मीडियम टर्म में मजबूत घरेलू खपत से Trent और D-Mart अच्छे रिटर्न दे सकते हैं।

Last Updated- August 23, 2025 | 3:20 PM IST
Retail Stocks to Buy
Representative Image

Retail Stocks to Buy: रिटेल सेक्टर की पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे मिले-जुले रहे। डिस्क्रेशनरी डिमांड पर दबाव बना रहा, लेकिन वैल्यू रिटेलर्स और क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स (QSR) चेन ने अच्छा प्रदर्शन किया। कंपनियां स्टोर विस्तार पर फोकस बनाए हुए हैं और ज्यादातर कंपनियों के EBITDA मार्जिन में सुधार देखा गया है। ब्रोकरेज फर्म ए​क्सिस सिक्युरिटीज (Axis Securities) ने अपनी रिटेल सेक्टर पर अपनी रिव्यू रिपोर्ट में कहा कि भारत का रिटेल मार्केट अभी भी बड़े हिस्से में असंगठित है, लेकिन छोटे शहरों और कस्बों में ब्रांडेड प्रोडक्ट्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। मीडियम टर्म में घरेलू कंजम्प्शन बेहतर रहने के चलते कुछ स्टॉक्स अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। इनमें ब्रोकरेज हाउस ने रिटेल सेक्टर में ट्रेंट और एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डी-मार्ट) को अपनी पसंद बताया है।

Retail Sector Q1: वित्तीय प्रदर्शन में मिलेजुले रुझान

ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक, फुटवियर के मास और मिड-मार्केट सेगमेंट में शुरुआती मानसून, जियोपॉलिटिकल हालात और असंगठित प्रतिस्पर्धा का असर दिखा। QSR सेगमेंट में स्थिर रिकवरी रही, जबकि वी-मार्ट और डी-मार्ट जैसे वैल्यू रिटेलर्स ने मजबूत नतीजे दिए। प्रीमियम, लक्ज़री और वैल्यू सेगमेंट बेहतर बने रहे, हालांकि शहरी इलाकों में खपत और फुटवियर डिमांड कमजोर रही।

Also Read: Dividend Stocks: ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी का निवेशकों को तोहफा, 200% देगी डिविडेंड; रिकॉर्ड डेट तय

रिपोर्ट के मुताबिक, कमजोर मांग के बावजूद कंपनियां नए स्टोर खोलने की योजना पर कायम हैं और छोटे शहरों पर फोकस कर रही हैं। ज्यादातर कंपनियों के EBITDA मार्जिन में सुधार हुआ है, जिसका श्रेय कॉस्ट कंट्रोल, ऑपरेशनल एफिशिएंसी और बैकएंड मैनेजमेंट को जाता है।

Retail Sector Outlook: रिटेल सेक्टर क्यों बेहतर दांव?

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि भारत का रिटेल मार्केट अभी भी बड़े हिस्से में असंगठित है, लेकिन छोटे शहरों और कस्बों में ब्रांडेड प्रोडक्ट्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। छोटे शहर और कस्बों में परिधान, फुटवियर और QSR कैटेगरी की ग्रोथ मेट्रो शहरों से तेज है। भारत की प्रति व्यक्ति आय $2,200 है, और इसके बढ़ने से डिस्क्रेशनरी खर्च में इजाफा होगा। GST दरों में कटौती और महिलाओं की वर्कफोर्स में बढ़ती भागीदारी मांग को और सहारा दे रही है।

शॉर्ट टर्म में डिस्क्रेशनरी खर्च में सुस्ती बनी रह सकती है, और मार्जिन रिकवरी धीरे-धीरे होगी। वहीं, मीडियम टर्म की बात करें तो, घरेलू खपत प्ले बेहतर रिटर्न दे सकता है। ग्रामीण मांग सरकारी खर्च और शहरी रेमिटेंस से बढ़ सकती है। कंज्यूमर प्राइस इन्फ्लेशन घटने और रॉ मैटेरियल की कीमतें स्थिर रहने की उम्मीद है।

Trent, D-Mart पर ब्रोकरेज बुलिश

ब्रोकरेज हाउस ए​क्सिस सिक्युरिटीज ने रिटेल सेक्टर में ट्रेंट (Trent) और एवेन्यू सुपरमार्ट्स (D-Mart) को लेकर BUY की सिफारिश की है।

ब्रोकरेज ने Trent के लिए ₹6,160 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। उसका कहना है कि आक्रामक स्टोर विस्तार, प्रोडक्ट रेंज अपडेट, स्टार बाजार में घाटा कम होना और इंडीटेक्स JV से बेहतर कमाई सकारात्मक संकेत हैं। कंपनी का फोकस प्राइवेट लेबल, यूएई एक्सपैंशन, ज़ूडियो ब्यूटी और ज्वेलरी बिजनेस पर है, जो लंबी अवधि में ग्रोथ को सपोर्ट करेगा।

वहीं, D-Mart के लिए ₹4,810 प्रति शेयर का टारगेट है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने 17-20% CAGR रेवेन्यू ग्रोथ बनाए रखी है। Q1FY26 में रेवेन्यू करीब 18% बढ़ा। D-Mart Ready में निवेश से ऑनलाइन ग्रॉसरी मार्केट में पकड़ मजबूत होगी। वैल्यू सेगमेंट में सुस्ती और प्रतिस्पर्धा के बावजूद, फेस्टिव सीजन और स्थिर मैक्रो से H2FY26 में प्रॉफिटेबिलिटी बेहतर होने की उम्मीद है।

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है। शेयर बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - August 23, 2025 | 3:16 PM IST

संबंधित पोस्ट