बाजार

बढ़ेगी सरकारी प्रतिभूतियों में खुदरा भागीदारी

सेबी स्टॉक ब्रोकरों को सरकारी प्रतिभूति बाजार में भागीदारी की अनुमति देने पर विचार कर रहा है

Published by
खुशबू तिवारी   
Last Updated- October 04, 2024 | 10:46 PM IST

बाजार नियामक सेबी स्टॉक ब्रोकरों के जरिये सरकारी प्रतिभूतियों में खुदरा भागीदारी को प्रमोट करने के लिए कदम उठाने पर विचार कर रहा है। शुक्रवार को जारी परामर्श पत्र में नियामक ने पंजीकृत स्टॉक ब्रोकरों को सरकारी प्रतिभूति बाजार में निगोशिएटेड डीलिंग सिस्टम-ऑर्डर मैचिंग (एनडीएस-ओएम) के जरिये भाग लेने की अनुमति देने का प्रस्ताव किया है, जिसका परिचालन आरबीआई करता है।

एनडीएस-ओएम सरकारी प्रतिभूतियों की द्वि‍तीयक बाजार में ट्रेडिंग के लिए अनाम ऑर्डर मैचिंग सिस्टम है। स्टॉक ब्रोकरों को एक अलग बिजनेस यूनिट के तहत ऐसा करने की इजाजत दी जाएगी। चूंकि स्टॉक ब्रोकरों के पास खुदरा निवेशकों की खासी संख्या होती है, लिहाजा एनडीएस-ओएम सिस्टम तक पहुंच से खुदरा भागीदारी को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।

अभी एनडीएस-ओएम सिस्टम बैंकों, प्राइमडी डीलरों, बीमा कंपनियों, म्युचुअल फंडों आदि जैसी इकाइयों के लिए सदस्यता की खातिर खुला है, जो आरबीआई के पास सब्सिडियरी जनरल लेजर अकाउंट रखते हैं। सेबी ने प्रस्तावों पर 25 अक्टूबर तक सार्वजनिक टिप्पणी मांगी है।

परामर्श पत्र में कहा गया है, एनडीएस-ओएम पर लेनदेन करने वाले स्टॉक ब्रोकरों के लिए नीति, पात्रता मानक, जोखिम प्रबंधन, निवेशकों की शिकायत, निरीक्षण, प्रवर्तन, दावे आदि से संबंधित मामले नियामकीय फ्रेमवर्क के तहत जारी किए जाएंगे।

First Published : October 4, 2024 | 10:46 PM IST