सेंसेक्स में सुबह से जारी गिरावट का सिलसिला जारी है और अब इस गिरावट का दायरा अधिक बढ़ गया है। 12 बजकर 48 मिनट पर सेंसेक्स 273 अंकों की गिरावट के साथ 9133 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान विप्रो और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 8.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 229 रुपये व 473 रुपये पर आ गये। इसके अलावा डीएलएफ साढ़े पांच फीसदी की गिरावट के साथ 206 रुपये पर आ गया। साथ ही टीसीएस, हिंडाल्को और बीएचईएल करीबन 5-5 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 508 रुपये, 50 रुपये व 1347 रुपये पर आ गये।
रिलायंस और स्टरलाइट के शेयर 4.7-4.7 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 1097 रुपये व 260 रुपये पर आ गये। इसके अलावा एनटीपीसी 4 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 171 रुपये पर आ गया। साथ ही टाटा स्टील, आईटीसी और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर 3-3 फीसदी से अधिक लुढ़क कर क्रमशः 208 रुपये, 164 रुपये व 697 रुपये पर आ गये।
रिलायंस कम्युनिकेशंस, टाटा मोटर्स और भारती एयरटेल के शेयर करीबन 3-3 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 181 रुपये, 158 रुपये व 619 रुपये पर आ गये, जबकि जयप्रकाश एसोसिएट्स 2.6 फीसदी की तेजी के साथ 70 रुपये पर पहुंच गया। सन फार्मा 1.8 फीसदी चढ़कर 1121 रुपये पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में अधिकांश शेयरों में गिरावट का रुख रहा। अब तक कुल 2203 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1341 लुढ़के, 782 चढ़े और बाकी शेयरो में कोई बदलाव नहीं हुआ।
