वाहन व वित्तीय कंपनियों के शेयरों का उन कंपनियों की सूची में वर्चस्व है जहां विश्लेषकों ने वित्त वर्ष 2022 की आय अनुमान में कटौती की है, जिसकी वजह कोरोनावायरस का प्रसार रोकने के लिए कई राज्यों की तरफ से लॉकडाउन की घोषणा है। इस बीच, हॉस्पिटल्स, सीमेंट व मेटल कंपनियों ने वित्त वर्ष 22 की अपनी आय अनुमान में और बढ़ोतरी देखी है। यह जानकारी ब्लूमबर्ग के आंकड़ों से मिली। देश की सबसे बड़ी बियर कंपनी यूनाइटेड बेवरिज ने पिछले एक महीने में प्रति शेयर आय के अनुमान में 16 फीसदी की कटौती देखी है जबकि टाटा मोटर्स की प्रति शेयर आय में 12 फीसदी की कटौती हुई है। ऐक्सिस बैंक, एसबीआई कार्ड्स और मारुति सुजूकी निफ्टी-100 की वैसी 10 अग्रणी कंपनियों में शामिल हैं, जिन्होंने आय अनुमान में अधिकतम कटौती देखी है। विश्लेषकों ने कहा कि अगर कोरोना की दूसरी लहर जल्द ही सर्वोच्च स्तर पर नहीं पहुंचती तो आय में फिर कटौती हो सकती है। उनका कहना है कि जून तिमाही के लिए तिमाही दर तिमाही के आधार पर आय में बढ़ोतरी के संबंध में पहले की आमसहमति 7 फीसदी थी। लेकिन कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बाद यह घटकर -16 फीसदी पर आ गई है।