facebookmetapixel
NCERT को मिलेगा ‘डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी’ का दर्जा, इसी महीने आ सकता है बड़ा फैसलाShare Market: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा; सेंसेक्स 573 अंक चढ़ाUpcoming NFO: नया साल, नया जोश; जनवरी में 12 नए फंड होंगे लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरूसरकार एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर GST 5% करने की तैयारी में, GST काउंसिल जल्द ले सकती है फैसलास्मोकिंग करने वाले दें ध्यान! 1 फरवरी से महंगी होगी सिगरेट, जानें अब कितना ज्यादा पैसा देना होगामुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तारीख तय! रूट, स्पीड जान लीजिएनए साल में मनी मैनेजमेंट के 6 दमदार टिप्स, जेब में हमेशा रहेंगे पैसेMarket This Week: सेंसेक्स-निफ्टी 1% चढ़े, निवेशकों की वेल्थ ₹6 लाख करोड़ बढ़ी; ऑटो-मेटल स्टॉक्स चमकेITC Share Price: दो दिन में 15% लुढ़का, अब ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड; आगे क्या करें निवेशक ?8th Pay Commission, EPF, टैक्स से लेकर बैंकिंग तक: 2026 में आपके लिए क्या-क्या बदलने वाला है?

दिन भर की कमजोरी में रियालिटी और आईटी का नुकसान बढ़ा

Last Updated- December 07, 2022 | 10:08 PM IST

सेंसेक्स गुरुवार को 24 अंकों की बढ़त लेकर 13,717 अंकों पर खुला, लेकिन जल्द ही वह निगेटिव जोन में चला गया। तकनीकी और रियालिटी शेयरों में हुई बिकवाली के कारण बाद में यह फिसलकर 13,431 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया।

यह दिन के सर्वोच्च स्तर से 286 अंक नीचे था। हालांकि कुछ निचले स्तर पर हुई कुछ वैल्यू खरीददारी से इंडेक्स ने कुछ नुकसान की भरपाई की। अंतत: बाजार 145 अंक गिरकर 13,547 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी 50 अंक फिसलकर 4111 पर बंद हुआ। 

बीएसई आईटी और रियालिटी के सूचकांक 2-2 फीसदी की गिरावट पर 3,348 और 3,840 पर बंद हुआ। बाजार में आज 2,665 शेयरों पर कारोबार हुआ इसमें 1,687 गिरे जबकि 901 चढ़े।

विप्रो और रैनबैक्सी के शेयर 5-5 फीसदी की गिरकर 353 रुपये और 296 रुपये पर पहुंच गए। हिंडाल्को (105 रुपये) 4 फीसदी , ग्रेसिम (1,867 रुपये) और टीसीएस (690 रुपये) एक समान 3.5 फीसदी फिसले। डीएलएफ (389 रुपये) और एसीसी (611 रुपये) 3-3 फीसदी गिरे।

भारती एयरटेल (791 रुपये), टाटा पावर (999 रुपये) और आईटीसी (188 रुपये) के शेयर ढाई फीसदी कमजोर हुए। इनके अतिरिक्त स्टरलाइट (477 रुपये), भेल (1,633 रुपये), सत्यम (328 रुपये) और एसबीआई (1,494 रुपये) 2-2 फीसदी फिसले जबकि रिलायंस कम्युनिकेशन (365 रुपये), रिलायंस इंफ्रा (878 रुपये) और इंफोसिस (1,505 रुपये) 1-1 फीसदी गिरे। 

आज जब अधिकांश शेयर निगेटिव जोन में रहे जबकि एचडीएफसी बैंक का शेयर एक फीसदी मजबूत होकर 1,298 रुपये का हो गया।
वैल्यू चार्ट में आज 548.50 करोड़ रुपये के टर्नओवर के साथ टाटा पावर अव्वल रहा।

इसके बाद रिलायंस कैपिटल (355 करोड़ रुपये), रिलायंस (287.50 करोड़ रुपये), आकृति सिटी (207.50 करोड़ रुपये) और एस्ट्रल कोक (188 करोड़ रुपये) का स्थान रहा।

वॉल्युम चार्ट में भी टाटा स्टील 1.30 करोड़ शेयरों के साथ नंबर वन रहा। इसके बाद रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज (89.80 लाख शेयर), आईएफसीआई (72.90 लाख शेयर), एस्ट्रल कोक (71.95 लाख शेयर) और सेसा गोवा (54.90 लाख शेयर) का स्थान रहा।

First Published - September 25, 2008 | 9:23 PM IST

संबंधित पोस्ट