facebookmetapixel
Share Market: IT और रिलायंस ने संभाला बाजार! सेंसेक्स 398 अंक उछला, निफ्टी 25,181 पर बंदइस दिवाली पैसा कहां लगाएं? सोना या शेयर, एक्सपर्ट से जानें कौन देगा असली फायदाAkasa Air की को-फाउंडर नीलू खत्री ने दिया इस्तीफा, कंपनी ने कहा: नई दिशा तलाशने के लिए लिया फैसलाMP Travel Mart: भोपाल में 11-13 अक्टूबर तक चलेगा आयोजन, मध्य प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने की कोशिशअगर आपकी उम्र 25 साल है, तो आपको शुरू में कितने रुपये का हेल्थ कवर लेना चाहिए? एक्सपर्ट से समझेंकफ सिरप मामला: तमिलनाडु सरकार नहीं कर रही सहयोग – मोहन यादवTCS का बड़ा कदम: ListEngage का ₹646 करोड़ में करेगी अधिग्रहण, सेल्सफोर्स ऑपरेशन को मिलेगा बूस्टकमजोर फसल के बाद भी सोयाबीन के दाम MSP से 20% नीचे, मंडियों में भाव गिरावट के साथ बिक रहेL&T को मिला ₹15,000 करोड़ से ज्यादा का अल्ट्रा मेगा ऑर्डर, शेयरों में उछालNobel Prize 2025: हंगरी के लेखक लास्ज़लो क्रास्ज़नाहोरकाई को मिला 2025 का साहित्य नोबेल पुरस्कार

कमजोर मांग से कोलगेट पर दबाव, शेयर बुधवार को करीब 4 फीसदी गिरा

पिछले तीन महीनों में 15 फीसदी की गिरावट के शिकार इस शेयर के लिए धारणा लगातार सुस्त बनी हुई है।

Last Updated- July 23, 2025 | 11:14 PM IST
Colgate Q4 Results

देश की सबसे बड़ी ओरल हाइजीन कंपनी कोलगेट पामोलिव (इंडिया) का शेयर बुधवार को करीब 4 फीसदी गिर गया। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन कमजोर रहने की वजह से उसके शेयर पर यह दबाव देखा गया।

पिछले तीन महीनों में 15 फीसदी की गिरावट के शिकार इस शेयर के लिए धारणा लगातार सुस्त बनी हुई है। इसकी वजह कमजोर मांग परिवेश है। मांग संबंधी चुनौतियों के अलावा ब्रोकरेज फर्मों को उम्मीद है कि ऊंचे आधार की वजह से वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में भी बिक्री पर दबाव दिखेगा। पिछले वर्ष के ऊंचे आधार की वजह से कंपनी को लगातार दूसरी तिमाही में राजस्व वृद्धि में सालाना आधार पर गिरावट का सामना करना पड़ा। शहरी सेगमेंट में मांग संबंधित मौजूदा चिंताओं, ऊंची प्रतिस्पर्धा की वजह से टूथपेस्ट बिक्री करीब 3-4 फीसदी तक घट गई। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में अनुमानित बिक्री वृद्धि 7 प्रतिशत थी।

ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का परिचालन प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा। येस सिक्योरिटीज के विशाल पुनमिया और मानस रस्तोगी ने कहा, ‘शहरी मांग में कमी और अधिक प्रतिस्पर्धा के कारण कारण उम्मीद के मुताबिक राजस्व पर दबाव रहा, लेकिन मार्जिन पर दबाव हमारे अनुमान से कहीं अधिक रहा।’ एमके रिसर्च का आने वाले समय में दबाव बढ़ने का अनुमान है। एमके ने वित्त वर्ष 2026 के लिए आय अनुमान में 2 प्रतिशत की कटौती की है और शेयर के लिए ‘बेचें’ रेटिंग बरकरार रखी है।

First Published - July 23, 2025 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट