बाजार

सरकार से राहत के बाद पीएनसी इन्फ्रा चढ़ा

चार महीने में समाप्त होगा प्रतिबंध, 20,000 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक के साथ तेजी से नई परियोजनाएं शुरू करने की तैयारी

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- February 10, 2025 | 10:05 PM IST

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से नियामकीय राहत के बाद पीएनसी इन्फ्राटेक का शेयर सोमवार को करीब 10 फीसदी चढ़ गया। 300 रुपये पर बंद होने से पहले यह शेयर दिन के कारोबार में 324 रुपये पर पहुंच गया था।
मंत्रालय ने 6 फरवरी के आदेश में पीएनसी इन्फ्राटेक और उसकी दो विशेष उद्देश्य वाली कंपनियों (एसपीवी) पर लगाए गए प्रतिबंध की अवधि को एक वर्ष से घटाकर चार महीने कर दिया।

संशोधित आदेश के अनुसार प्रतिबंध अवधि अब 17 फरवरी को समाप्त होगी जो पीएनसी इन्फ्राटेक द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के साथ कुछ प्रक्रियाओं को पूरा करने के अधीन होगी। जब ये प्रक्रियाएं पूरी हो जाएंगी तो पीएनसी इन्फ्राटेक बुनियादी ढांचा क्षेत्र में अपनी नई परियोजनाएं तेजी से शुरू करने में सक्षम हो सकेगी।

30 सितंबर, 2024 तक पीएनसी इन्फ्राटेक की ऑर्डर बुक वैल्यू करीब 20,000 करोड़ रुपये थी। इसमें विभिन्न निर्माणाधीन इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) परियोजनाएं शामिल हैं। इन इन परियोजनाओं में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के साथ प्रयागराज-कौशाम्बी परियोजना, महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के साथ जालना-नांदेड़ और पुणे रिंग रोड परियोजनाएं तथा एनएचएआई के साथ अक्कलकोट पैकेज-2 (बड़ादल-मराडगी एस), सोनाली-गोरखपुर और कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे पैकेज-2 शामिल हैं।

First Published : February 10, 2025 | 10:05 PM IST