facebookmetapixel
मध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 10% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमाना

Pharma Stock ने किया बड़ा ऐलान, आज रिकॉर्ड डेट… एक शेयर पर मिलेंगे पूरे ₹475

आज है आखिरी मौका मोटा डिविडेंड कमाने का – देर की तो गया मौका हाथ से

Last Updated- July 25, 2025 | 8:56 AM IST
dividends

Abbott India ने अपने निवेशकों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि वह इस साल ₹475 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी। इसके लिए आज यानी 25 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। इसका मतलब है कि जिन लोगों ने 24 जुलाई या उससे पहले कंपनी के शेयर खरीदे हैं, वे इस डिविडेंड के हकदार होंगे। अगर आपने 25 जुलाई या इसके बाद शेयर खरीदे, तो आपको डिविडेंड नहीं मिलेगा, क्योंकि शेयर बाजार में T+1 नियम चलता है – यानी शेयर खरीदने के अगले दिन ही आपके नाम पर ट्रांसफर होता है।

कंपनी ने यह डिविडेंड देने का प्रस्ताव 15 मई 2025 को हुई अपनी बोर्ड मीटिंग में पास किया था। अब यह फैसला शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लागू होगा। AGM यानी सालाना मीटिंग 13 अगस्त 2025 को होनी है, जिसमें इसे अंतिम मंजूरी दी जाएगी।

कंपनी का प्रदर्शन रहा शानदार

वित्त वर्ष 2024-25 में Abbott India ने अच्छा कारोबार किया है। कंपनी की कुल कमाई ₹6,409 करोड़ रही, जो पिछले साल से करीब 10% ज्यादा है। प्रॉफिट यानी मुनाफा भी बढ़ा है – टैक्स से पहले का मुनाफा ₹1,886 करोड़ रहा, जो 17% की बढ़त है। वहीं कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹1,414 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹1,201 करोड़ था। इस तरह कंपनी ने एक साल में करीब 18% ज्यादा मुनाफा कमाया है। अच्छे नतीजों की वजह से ही कंपनी ने अपने शेयरधारकों को इतना बड़ा डिविडेंड देने का फैसला किया है।

शेयर ने दिया अच्छा रिटर्न

Abbott India के शेयर ने बीते एक साल में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस महीने शेयर ने अपना लाइफटाइम हाई ₹35,921 छुआ है। हालांकि 24 जुलाई को यह थोड़ा गिरकर ₹34,635 पर बंद हुआ। एक साल में इस शेयर ने करीब 25% रिटर्न दिया है, जो कि किसी भी निवेशक के लिए शानदार माने जाते हैं।

BSE की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह स्टॉक फिलहाल निगरानी सूची (Surveillance) में है। यानी इसमें तेज़ उतार-चढ़ाव की वजह से एक्सचेंज नजर बनाए हुए है।

कंपनी की बाजार में स्थिति

Abbott India फार्मा सेक्टर की जानी-मानी कंपनी है और यह BSE 200 इंडेक्स का हिस्सा है। कंपनी का मार्केट कैप यानी बाजार में कुल वैल्यू ₹73,597 करोड़ से ज्यादा है। निवेशकों के बीच यह कंपनी एक भरोसेमंद और मुनाफा देने वाले स्टॉक के रूप में देखी जाती है।

First Published - July 25, 2025 | 8:56 AM IST

संबंधित पोस्ट