बाजार

एक हजार के पार पेटीएम का शेयर, 30% उछाल के साथ बाजार में वापसी

यह तेजी मुख्य तौर पर पेटीएम जापानी पेमेंट कंपनी पेपे कॉरपोरेशन में पेटीएम  की सिंगापुर इकाई द्वारा पिछले सप्ताह 2,364 करोड़ रुपये में की गई बिक्री की वजह से आई है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 16, 2024 | 10:15 PM IST

Paytm share price: वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) का शेयर तीन साल में पहली बार 1,000 के आंकड़े के पार बंद होने में कामयाब हो गया है। शेयर 1,007 रुपये पर बंद हुआ जिससे कंपनी का मूल्यांकन बढ़कर 64,184 करोड़ रुपये हो गया। पेटीएम का शेयर पिछले एक महीने में करीब 30 फीसदी चढ़ा है। 

यह तेजी मुख्य तौर पर पेटीएम जापानी पेमेंट कंपनी पेपे कॉरपोरेशन में पेटीएम  की सिंगापुर इकाई द्वारा पिछले सप्ताह 2,364 करोड़ रुपये में की गई बिक्री की वजह से आई है। इससे पैतृक फर्म का नकदी भंडार मजबूत हुआ है। पेटीएम का नकदी बैलेंस मौजूदा समय में 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। 

2,364 करोड़ रुपये की बिक्री से इसमें 20 प्रतिशत से अधिक का इजाफा होगा। पेटीएम के कारोबार में सुधार के संकेत दिख रहे हैं, वित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही के अंत में मासिक लेनदेन करने वाले उपयोगकर्ताओं (एमटीयू) की संख्या 7.1 करोड़ थी। 

First Published : December 16, 2024 | 10:15 PM IST