Paytm Stocks: पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) पर केंद्रीय बैंक (RBI) के एक्शन के बाद फिनटेक कंपनी पेटीएम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पेटीएम ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications) का शेयर दो दिन चढ़ने के बाद गुरुवार यानी 8 फरवरी को 10 प्रतिशत गिर गया।
BSE पर पेटीएम का शेयर अच्छी शुरुआत के बावजूद 9.99 फीसदी गिरकर 446.65 रुपये पर बंद हुआ, जो इसका लोअर सर्किट है। कंपनी का बाजार मूल्यांकन (MCap) 3,153.18 करोड़ रुपये घटकर 28,394.44 करोड़ रुपये रह गया है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी का शेयर 9.99 प्रतिशत टूटकर 496.25 रुपये पर आ गया। कारोबार की मात्रा के संदर्भ में, दिन के दौरान BSE पर कंपनी के 22.79 लाख शेयरों और NSE पर 2.12 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ। बता दें कि वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर बुधवार यानी 7 फरवरी को 10 प्रतिशत चढ़े थे। इससे पहले, कंपनी के शेयरों में तीन सत्र की भारी गिरावट के बाद मंगलवार को तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी आई थी।
RBI की सख्ती के बाद पिछले तीन कारोबारी सत्रों (एक से पांच फरवरी के बीच) में इसके शेयर में 42 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी। इससे उसके MCap में 20,471.25 करोड़ रुपये की बड़ी गिरावट देखी गई। वन97 कम्युनिकेशंस के पास PPBL में 49 प्रतिशत (प्रत्यक्ष और इसकी अनुषंगी कंपनी के माध्यम से) हिस्सेदारी है। कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा की बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
Also read: Paytm पर टूटा मुश्किलों का पहाड़; 42 फीसदी दुकानों ने दूरी बनाई, RBI रद्द कर सकता है लाइसेंस
बता दें कि रिजर्व बैंक ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) को अपने अकाउंट्स और डिजिटल वॉलेट में 1 मार्च से नई जमाएं स्वीकार करने से प्रतिबंधित कर दिया था। तब RBI ने अपने नोटिस में कहा था कि PPBL के खिलाफ कार्रवाई अपने ग्राहक को जानें (KYC) नियमों के व्यापक तौर पर उल्लंघन से धनशोधन (Money Laundering) की चिंता को देखते हुए की गई थी।
RBI बैंकिंग नियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35A के तहत निर्देश जारी करने के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक का लाइसेंस रद्द करने या उसका बोर्ड खत्म करने पर विचार कर रहा है। केंद्रीय बैंक की तरफ से यह कदम 15 मार्च तक सभी लंबित लेनदेन और नोडल खातों का निपटान होने के बाद उठाया जा सकता है।
(भाषा के इनपुट के साथ)