facebookmetapixel
1 अक्टूबर से लागू Tata Motors डिमर्जर, जानिए कब मिलेंगे नए शेयर और कब शुरू होगी ट्रेडिंगStock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच कैसी होगी आज शेयर बाजार की शुरुआत?अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजार

Paytm Share Price: तीन दिन की गिरावट के बाद संभला पेटीएम, शेयर 5 फीसदी चढ़कर अपर सर्किट पर बंद

Paytm Share Price: पेटीएम का शेयर शुरुआती कारोबार में गिरने के बावजूद BSE पर 341.50 रुपये प्रति शेयर और NSE पर 341.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

Last Updated- February 16, 2024 | 8:08 PM IST
Paytm

Paytm Share Price: पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) पर RBI की सख्ती के बाद से पेटीएम के शेयरों पर दबाव बना हुआ है। हालांकि शुक्रवार यानी 16 फरवरी के कारोबार में शेयर बाजार में तेजी के बीच पेटीएम का शेयर एक बार फिर उठ खड़ा हुआ।

पेटीएम का शेयर 5 प्रतिशत चढ़ा, अपर सर्किट पर पहुंचा

पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर इस दौरान BSE और NSE पर अपनी अपर सर्किट तक भी पहुंच गया। संकट में चल रही फिनटेक कंपनी का शेयर दोनों इंडेक्स पर पांच-पांच प्रतिशत चढ़ा। इससे पहले पेमेंट्स बैंक में नियमों के लगातार अनुपालन नहीं करने को लेकर नियामकीय कार्रवाई के बीच इसमें लगातार तीन दिन गिरावट आई थी।

शेयर बाजार में तेजी के बीच पेटीएम का शेयर चढ़ा

पेटीएम का शेयर शुरुआती कारोबार में गिरने के बावजूद BSE पर 341.50 रुपये प्रति शेयर और NSE पर 341.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। शेयर बाजार में तेजी के बीच पेटीएम का शेयर चढ़ा। BSE का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 376.26 अंक यानी 0.52 प्रतिशत चढ़कर 72,426.64 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 129.95 अंक यानी 0.59 प्रतिशत बढ़कर 22,040.70 अंक पर बंद हुआ।

Also read: Paytm Payments Bank को RBI ने दी 15 दिन की मोहलत, अब 29 फरवरी को नहीं बंद होंगे ट्रांजैक्शन्स

पेटीएम पेमेंट्स बैंक को RBI ने दी 15 दिन की मोहलत

भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को 15 दिन की राहत दे दी है। RBI ने कहा कि अब 29 फरवरी के 15 दिन बाद तक भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के डिपॉजिट, क्रेडिट ट्रांजैक्शन हो सकेंगे। RBI के आज के निर्देश के मुताबिक, 15 मार्च तक PPBL के कस्टमर अकाउंट, Paytm Wallet, फास्टैग (FASTag) और अन्य उत्पादों में जमा या भुगतान स्वीकार करना जारी रहेगा।

RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक से साझेदार बैंकों के पास जमा ग्राहकों की जमा राशि की बिना किसी रुकावट के निकासी की सुविधा देने को कहा है।

First Published - February 16, 2024 | 8:00 PM IST

संबंधित पोस्ट