Paytm Share Price: पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) पर RBI की सख्ती के बाद से पेटीएम के शेयरों पर दबाव बना हुआ है। हालांकि शुक्रवार यानी 16 फरवरी के कारोबार में शेयर बाजार में तेजी के बीच पेटीएम का शेयर एक बार फिर उठ खड़ा हुआ।
पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर इस दौरान BSE और NSE पर अपनी अपर सर्किट तक भी पहुंच गया। संकट में चल रही फिनटेक कंपनी का शेयर दोनों इंडेक्स पर पांच-पांच प्रतिशत चढ़ा। इससे पहले पेमेंट्स बैंक में नियमों के लगातार अनुपालन नहीं करने को लेकर नियामकीय कार्रवाई के बीच इसमें लगातार तीन दिन गिरावट आई थी।
पेटीएम का शेयर शुरुआती कारोबार में गिरने के बावजूद BSE पर 341.50 रुपये प्रति शेयर और NSE पर 341.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। शेयर बाजार में तेजी के बीच पेटीएम का शेयर चढ़ा। BSE का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 376.26 अंक यानी 0.52 प्रतिशत चढ़कर 72,426.64 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 129.95 अंक यानी 0.59 प्रतिशत बढ़कर 22,040.70 अंक पर बंद हुआ।
Also read: Paytm Payments Bank को RBI ने दी 15 दिन की मोहलत, अब 29 फरवरी को नहीं बंद होंगे ट्रांजैक्शन्स
भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को 15 दिन की राहत दे दी है। RBI ने कहा कि अब 29 फरवरी के 15 दिन बाद तक भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के डिपॉजिट, क्रेडिट ट्रांजैक्शन हो सकेंगे। RBI के आज के निर्देश के मुताबिक, 15 मार्च तक PPBL के कस्टमर अकाउंट, Paytm Wallet, फास्टैग (FASTag) और अन्य उत्पादों में जमा या भुगतान स्वीकार करना जारी रहेगा।
RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक से साझेदार बैंकों के पास जमा ग्राहकों की जमा राशि की बिना किसी रुकावट के निकासी की सुविधा देने को कहा है।