बाजार

Park Hotels IPO: 5 फरवरी को खुलेगा आईपीओ, एंकर निवेशकों से जुटाए 409 करोड़ रुपये

Park Hotels IPO: बीएसई की वेबसाइट पर शुक्रवार को जारी परिपत्र के अनुसार, कंपनी ने 37 निवेशकों को 155 रुपये प्रति शेयर पर 2.64 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 03, 2024 | 4:04 PM IST

Park Hotels IPO: लग्जरी होटल चलाने वाली दिल्ली की कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स (Apeejay Surrendra Park Hotels) ने अपने सार्वजनिक निर्गम (IPO) की पेशकश से पहले एंकर निवेशकों से 409.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

बीएसई की वेबसाइट पर शुक्रवार को जारी परिपत्र के अनुसार, कंपनी ने 37 निवेशकों को 155 रुपये प्रति शेयर पर 2.64 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है। यह मूल्य दायरे का ऊपरी स्तर भी है। इसका निचला स्तर 147 रुपये है।

एंकर निवेशकों में यह कंपनियां होंगी शामिल:

एंकर निवेशकों में सोसाइटी जनरल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रेटेजीज (एशिया) प्राइवेट लिमिटेड, बजाज अलायंज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और सीएलएसए ग्लोबल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड व अन्य हैं। इसके अलावा आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एडेलवीस म्यूचुअल फंड, व्हाइटोक कैपिटल, बंधन म्यूचुअल फंड और क्वांट म्यूचुअल फंड ने भी एंकर चरण में भाग लिया।

यह भी पढ़ें: IPO और राइट्स इश्यू के लिए 1 फीसदी सिक्योरिटी डिपॉजिट हटाने पर विचार

सब्सक्रिप्शन के लिए कब खुलेगा Park Hotels IPO?

एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का आईपीओ 5 फरवरी से 7 फरवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।

जानें Park Hotels IPO से जुड़ी अन्य जानकारी:

निवेशक न्यूनतम 96 शेयरों के लिए और उसके बाद 96 के गुणक में बोली लगा सकते हैं। इसलिए खुदरा निवेशकों का न्यूनतम निवेश 14,112 रुपये होगा। ऊपरी स्तर पर बोली राशि बढ़कर 14,880 रुपये हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: Rashi Peripherals IPO: अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड हुआ तय

किसके लिए कितने रिजर्व होंगे शेयर

योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए सार्वजनिक निर्गम में कम से कम 75% शेयर, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15% तक और रिटेल इनवेस्टर्स (Retail Investors) के लिए 10% शेयर रिजर्व किए गए हैं।

इन तारीख को रखें याद

एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का आईपीओ 5 फरवरी को खुलकर 7 फरवरी को बंद होगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 2 फरवरी को एक दिन के लिए खुलेगा।

First Published : February 3, 2024 | 4:04 PM IST