facebookmetapixel
बिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचारकोटक महिंद्रा बैंक 15 साल बाद स्टॉक स्प्लिट पर फिर करेगा विचार, 21 नवंबर को होगी बोर्ड बैठकअंतरराष्ट्रीय मंचों पर हिंदी सिनेमा को पहचान दिलाने वाली मशहूर अभिनेत्री कामिनी कौशल का निधनDPDP नियम लागू होने के बाद बढ़ेगी सहमति प्रबंधकों की मांग और भूमिकाअगले पांच वर्षों में 5 करोड़ भारतीय निकलेंगे छुट्टियों पर, पर्यटन उद्योग में आएगी लंबी उछालDPDP कानून के बाद एआई ट्रेनिंग का पर नया संकट: सहमति, डेटा हटाने और बढ़ती लागतों से कंपनियों की बढ़ेगी चुनौती

₹175 से ₹1300+ तक चढ़ा ये Defence Stock, अब करेगा स्टॉक स्प्लिट और देगा डिविडेंड; जानें डिटेल्स

कंपनी ने पहली बार फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड ₹5 के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर ₹0.50 होगा।

Last Updated- April 30, 2025 | 6:56 PM IST
Defence

Paras Defence and Space Technologies ने 2021 में अपने IPO के ज़रिए शेयर बाज़ार में एंट्री ली थी। उस समय शेयर की क़ीमत ₹175 रखी गई थी। अब, लगभग चार साल बाद कंपनी ने अपने निवेशकों को पहली बार एक साथ दो बड़े फायदे (डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट) देने का ऐलान किया है। कंपनी ने यह घोषणा अपने जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही नतीजों के साथ की।

Paras Defence के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज़ी देखने को मिल रही है। बुधवार को यह शेयर बीएसई पर 2.11% की बढ़त के साथ ₹1365.25 पर बंद हुआ। एक हफ्ते में इसने 27% से अधिक की छलांग लगाई है, जबकि दो हफ्तों में यह लगभग 31% ऊपर गया है। साल 2025 की शुरुआत से अब तक इसने कुल 35% से ज़्यादा रिटर्न दे दिया है।

Also Read | हर शेयर पर ₹8 का डिविडेंड, क्रेडिट रेटिंग कंपनी ने बताया कब मिलेगा पैसा

डिविडेंड का पहला ऐलान

कंपनी ने पहली बार फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड ₹5 के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर ₹0.50 होगा। हालांकि, यह डिविडेंड शेयर स्प्लिट के बाद दिया जाएगा। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट और भुगतान की तारीख शेयरधारकों को जल्द बताई जाएगी।

डिविडेंड के साथ-साथ Paras Defence ने पहली बार स्टॉक स्प्लिट की भी घोषणा की है। इसके तहत कंपनी का हर ₹10 का एक शेयर अब दो ₹5 के शेयरों में बांटा जाएगा। यानी अब निवेशकों को पहले से दोगुनी संख्या में शेयर मिलेंगे, लेकिन कुल वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होगा। यह प्रक्रिया शेयरधारकों की मंज़ूरी के बाद ही पूरी होगी। रिकॉर्ड डेट की जानकारी भी आगे चलकर दी जाएगी। Paras Defence ने मार्च 2025 की तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का शुद्ध मुनाफ़ा 117% की बढ़त के साथ ₹20.83 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹9.60 करोड़ था। इसके अलावा, कंपनी की कुल आय भी 36% बढ़कर ₹108.23 करोड़ पहुंच गई, जो पिछले साल ₹79.69 करोड़ थी।

First Published - April 30, 2025 | 6:34 PM IST

संबंधित पोस्ट