Categories: बाजार

ऑर्किडप्लाय आईपीओ से जुटाएगी 52.9 करोड़ रुपये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 4:44 AM IST

इंटीरियर में उपयोग आने वाले प्लाय आधारित उत्पादों को बनाने वाली आर्किडप्लाय इंडस्ट्रीज ने 52.9 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लाने की घोषणा की है।


आईपीओ के तहत कंपनी 10 रुपये मूल्य वाले 66,15,720 शेयर जारी करेगी । इस आईपीओ का प्राइस बैंड 70 रुपये से 80 रुपये निर्धारित किया है। 100 प्रतिशत बुक बिल्डिंग वाला यह निर्गम बुधवार 11 जून को खुलकर मंगलवार 17 जून को बंद होगा।

आईपीओ से जुटाई गई पूंजी का उपयोग करने केबारे में कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक श्याम डागा ने बताया कि कर्नाटक के चिंतामणि में प्लेन पार्टिकल बोर्ड (पीपीबी), लेमिनेटेड पार्टिकल बोर्ड (पीएलबी) और डेकोरेटिव प्लायवुड निर्माण के लिए नए संयंत्र के स्थापना में यह राशि खर्च की जाएगी।

इसके अलावा कंपनी रुद्रपुर (उत्तराखंड) में मीडियम डेंसिटी फायबर बोर्ड बनाने के लिए अपना नया संयंत्र स्थापित करेगी। इन संयंत्रों के स्थापना के बाद भी यदि कुछ पूंजी बचती है तो कंपनी उसे अपने दूसरे कार्यों में लगाएगी।

First Published : June 10, 2008 | 10:40 PM IST