बाजार

NSE Investors: सक्रिय निवेशकों की संख्या 5 करोड़ के करीब

निवेशकों का डिस्काउंट ब्रोकरेज की तरफ रुझान, ग्रो 1.23 करोड़ सक्रिय क्लाइंट्स के साथ शीर्ष पर, जीरोधा की हिस्सेदारी घटी

Published by
सुन्दर सेतुरामन   
Last Updated- October 11, 2024 | 11:03 PM IST

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सक्रिय निवेशकों की संख्या पिछले एक साल में 44 फीसदी उछलकर सितंबर 2024 के आखिर में 4.79 करोड़ रही। इन निवेशकों की संख्या में बढ़ोतरी की वजह बाजारों में तेजी है। इस दौरान निफ्टी-50, निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांकों में 25-25 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

ब्रोकिंग उद्योग के अधिकारियों ने कहा कि बाजारों में बढ़त का रुख ज्यादा निवेशकों को बाजार में सक्रियता से कारोबार के लिए प्रोत्साहित करता है। अलग-अलग ब्रोकरेज कंपनियों के आंकड़ों से पता चलता है कि निवेशक पूर्ण सेवा देने वाली ब्रोकरेज कंपनियों के मुकाबले नई पीढ़ी के डिस्काउंट ब्रोकरेज को तरजीह दे रहे हैं।

पांच अग्रणी डिस्काउंट ब्रोकरों की संयुक्त बाजार हिस्सेदारी सितंबर 2023 के 61.9 फीसदी के मुकाबले बढ़कर 64.5 फीसदी पर पहुंच गई। इस बीच ग्रो 1.23 करोड़ सक्रिय क्लाइंट के साथ सबसे ऊपर है और उसकी बाजार हिस्सेदारी 25.6 फीसदी है जो एक साल पहले 20 फीसदी थी।

पहले अग्रणी रही जीरोधा की बाजार हिस्सेदारी एक साल पहले के 19.4 फीसदी के मुकाबले घटकर 16.6 फीसदी रह गई है। ऐंजलवन ने जीरोधा के साथ अंतराल काफी कम कर लिया है। उसके सक्रिय क्लाइंटों की संख्या 74 लाख है जबकि जीरोधा की 80 लाख। सक्रिय क्लाइंट उन्हें माना जाता है जिन्होंने पिछले 12 महीने में कम से कम एक सौदा किया हो।

इसलिए कुल सक्रिय क्लाइंट की संख्या एनएसई के पास पंजीकृत यूनिक इन्वेस्टर की करीब आधी है और कुल 17.5 करोड़ डीमैट खातों का एक हिस्सा।

First Published : October 11, 2024 | 11:03 PM IST