अमरीकी बाजारों के बढ़त पर बंद होने के बाद एशियाई बाजारों में भी रौनक आई है।
निक्केई 182 अंकों की बढ़त के साथ 9263 के स्तर पर पहुंच गया। हैंग सेंग 12 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 15,498 के स्तर पर आ गया।
ताईवान का संवेदी सूचकांक 67 अंकों की तेजी के साथ 4794 के स्तर पर पहुंच गया। स्ट्रेट्स टाइम्स 31 अंकों की मजबूती के साथ 1945 के स्तर पर पहुंच गया।
सिओल कम्पोजिट सूचकांक 27 अंक चढ़कर 1221 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि शांघाई कम्पोजिट सूचकांक 3 अंक लुढ़क कर 1934 के स्तर पर आ गया।
