Categories: बाजार

निफ्टी को 4400-4500 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट मिलने की उम्मीद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 5:01 AM IST

बुधवार को निफ्टी मजबूती के साथ ओपन हुआ और पूरे दिन उसने 4500 के ऊपर करोबार किया और सभी शेयरों में हुई जमकर खरीददारी से यह 4524 पर बंद हुआ।


मंदड़ियों द्वारा की गई शॉर्ट रिकवरी और तेजड़ियों की ताजा लंबी पोजीशन के कारण निफ्टी जून के कांट्रेक्ट भी 4500 से ऊपर 4516 पर बंद हुए। निफ्टी जून फ्यूचर का स्पॉट निफ्टी से डिस्काउंट पूरे दिन में 30 अंक से घटकर कारोबार की समाप्ति पर 8 अंक ही रह गया, वहीं ओपन इंट्रेस्ट 1.7 फीसदी प्राइस गेन पर 5 फीसदी बढ़ा।

यह शॉर्ट रिकवरिंग और फ्रेश लांग बिल्ट अप का संकेत देता है। एंबीट कैपिटल तकनीकी विशेषज्ञ अशीष श्राफ को आने वाले दिनों में बाजार के और मजबूत होने की उम्मीद है। उन्हें निफ्टी के 4600-4650 के स्तर पर पहुंचने की आशा है। बाजार की यह वापसी टेक्नीकल पुलबैक के कारण हुई। इसके चलते आज के डेली चार्ट और इंट्रा डे चार्ट जरूरत से ज्यादा बिकवाली का संकेत दे रहे हैं।

4500 पर ओपन इंट्रेस्ट के  50.6 फीसदी नीचे आने से काल ऑप्शन टे्रडर मनी शॉर्ट पोजिशन से अपने कदम पीछे खींच रहे हैं। 4600 कॉल ऑप्शन पर भी ओपन इंट्रेस्ट के 15 फीसदी नीचे आने से यही स्थित रही। यह इस बात का संकेत है कि निफ्टी 4600 के स्तर पर लौट रहा है।

पुट राइटिंग 4400(ओपन इंट्रेस्ट 19 फीसदी ऊपर) के स्तर पर देखे गए, जबकि पुट बाइंग 4500(ओपन इंट्रेस्ट 14.3  फीसदी ऊपर)पर था। यह इस बात का संकेत है कि निफ्टी को 4400-4500 के स्तर पर सशक्त सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

आज के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज, डीएलएफ, एचडी-एफसी बैंक, हीरो होंडा, भारती एयरटेल और अन्य सूचकांक पर आधारित शेयरों में ताजा लांग बिल्ट अप देखा गया। रैनबैक्शी प्रमोटरों के द्वारा 737 रुपये प्रति शेयर के हिसाब 35 फीसदी हिस्सेदारी डाइची सांक्यो को बेचे जाने की घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में उम्मीद के विपरीत शॉर्ट टर्म बिल्ट अप देखा गया। फ्यूचर्स की कीमतें 0.4 फीसदी गिरीं, जबकि ओपन इंट्रेस्ट 15 फीसदी बढ़ा। यह शॉर्ट टर्म बिल्ट अप का संकेत है।

अरिहंत कैपिटल के अनुसार गुरुवार को बाजार फ्लैट नोट के साथ ओपन हो सकता है। निफ्टी स्पॉट शुरुआत में 4520 पर कारोबार करते देखा जा सकता है। अगर निफ्टी स्पॉट 4515 का स्तर बरकरार रख सका तो बाजार में खरीदार लौट सकते हैं।

First Published : June 11, 2008 | 10:58 PM IST