facebookmetapixel
FY26 में 3.2% रहेगी महंगाई, RBI से दर कटौती की उम्मीद: CrisilDividend Alert: घरेलू उपकरण बनाने वाली इस कंपनी ने AGM में ₹5 के डिविडेंड को दी मंजूरी, जानें डिटेल्सDividend Stocks: 250% का तगड़ा डिविडेंड! फार्मा कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेITR Filing: 15 सितंबर तक भरना है इनकम टैक्स रिटर्न, डेडलाइन मिस की तो लगेगा भारी जुर्माना‘पूरा देश आपके साथ है’, हिंसा प्रभावित मणिपुर में बोले PM: अपने बच्चों के भविष्य के लिए शांति अपनाएंमिजोरम को मिला पहला रेलवे लाइन, राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली-आइजोल सीधा जुड़ा; PM ने दिखाई हरी झंडीUpcoming IPO: अगले हफ्ते में खुलेंगे इन कंपनियों के IPO, निवेशक रखें ध्यानघर खरीदने से पहले यह जानना जरूरी! RTMI या UC, कौन सा सही?Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसर

रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ निफ्टी

Last Updated- December 12, 2022 | 4:22 AM IST

बेंचमार्क निफ्टी-50 गुरुवार को नए सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। लगातार पांचवें दिन बढ़त दर्ज करते हुए इंडेक्स ने फरवरी के अपने पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इस महीने बाजार में 5 फीसदी की बढ़ोतरी इस उम्मीद में हुई है कि आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी क्योंंकि महामारी के कारण लगी पाबंदी घटेगी व टीकाकरण में बढ़ोतरी होगी।
निफ्टी 36 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 15,338 अंक पर बंद हुआ। बंद आधार पर इस इंडेक्स 15 फरवरी को सर्वोच्च ऊंचाई पर पहुंचा था, यानी कोरोना की दूसरी लहर से ठीक पहले। गुरुवार को सेंसेक्स 97 अंक यानी 0.19 फीसदी चढ़कर 51,115 अंक पर बंद हुआ। यह इंडेक्स अभी 15 फरवरी के रिकॉर्ड स्तर 52,154 अंक से 1,039 अंक पीछे है।
कोविड के मामलों में गिरावट ने उम्मीद जगाई है कि विभिन्न राज्य जल्द ही पाबंदी हटाएंगे और कारोबारी गतिविधियां जल्द से जल्द बहाल हो जाएंगी। पिछले 24 घंटे में कोविड के नए मामलों की संख्या 2,11,298 रही। लगातार तीन दिन से कोरोना पॉजिटिव की दर 10 फीसदी से नीचे रही।
बाजार के विश्लेषकों ने कहा कि विभिन्न राज्य पाबंदियां हटाने की घोषणा शुरू करेंगे क्योंकि कोरोना के मामले घट रहे हैं और आर्थिक गतिविधियों में जून से सुधार दिखने लगेगा। दूसरी लहर के कहर के बावजूद उभरते बाजारों में भारत ब्रोकरेज फर्मों के लिए तरजीही बाजारोंं में से एक बना हुआ है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, बाजार की नजर अब राज्यों की तरफ से होने वाली अनलॉकिंग की घोषणा पर है, जो रिकवरी को हवा दे रहा है। इसके अलावा फेड के आश्वासन के बाद वैश्विक बाजार में स्थिरता भी उच्चस्तर पर इंडेक्स को बनाए रखने में मदद कर रहा है। हम अभी ज्यादातर क्षेत्रों (धातु को छोड़कर) को इसमें भागीदारी करते देख रहे हैं और उम्मीद है कि यह रुख जारी रहेगा। बाजार के भागीदार गिरावट पर खरीदारी जारी रखनी चाहिए।
विश्लेषकों ने कहा कि आय की रफ्तार काफी सुदृढ़ है और भारत की जीडीपी दो अंकों पर पहुंच सकती है। इसके अतिरिक्त विश्लेषकों की दलील है कि आर्थिक गतिविधियों पर असर पिछले साल के मुकाबले काफी कम रहेगा। हालांकि काफी कुछ टीकाकरण की रफ्तार पर निर्भर करेगा, जो आपूर्ति के दबाव के कारण धीमी पड़ गई है।
बीएसई पर चढऩे व गिरने वाले शेयरों का अनुपात सकारात्मक रहा और 1,753 शेयर चढ़े जबकि 1,379 शेयरों में गिरावट आई। 365 शेयरों ने  52 हफ्ते के उच्चस्तर को छू लिया जबकि 483 शेयरों में अपर सर्किट लगा।
सेंसेक्स की दो तिहाई कंपनियां बढ़त के साथ बंद हुईं और बैकिंग शेयरों का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। सेंसेक्स के शेयरों में एसबीआई का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा और यह 2.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 2.1 फीसदी चढ़ा जबकि ऐक्सिस बैंक में 2.07 फीसदी की उछाल आई। बैंकिंग व कंज्यूमर ड्यूरेबल में क्षेत्रीय सूचकांकों में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज हुई और उनमें क्रमश: 1.2 फीसदी व 1.05 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
विश्लेषकों ने कहा कि भविष्य में वैश्विक कारों का भारतीय बाजार पर असर रहेगा। साथ ही निवेशकों को सलाह दी कि वे सतर्कता बरतें क्योंकि कई शेयर जरूरत से ज्यादा खरीदारी वाले जोन में ट्रेड कर रहे हैं।

First Published - May 27, 2021 | 8:54 PM IST

संबंधित पोस्ट