मंगलवार को निफ्टी सकारात्मक रुख लेकर खुला और 3150 के स्तर पर इसे रेसिस्टेंस मिला और 3060 के स्तर पर इसने सपोर्ट हासिल किया।
हालांकि कारोबार के आखिरी घंटे में वी आकार की रिकवरी के बावजूद निफ्टी मामूली कमजोरी लेकर बंद हुआ। ऐम्बिट कैपिटल के टेक्निकल एनेलिस्ट आशीष श्राफ के मुताबिक निफ्टी अब निकट भविष्य में 3000 का स्तर टेस्ट कर सकता है क्योंकि मोमेंटम संकेतकों के मुताबिक बाजार बिकवाली के मोड में है।
बाजार में आया सुधार रिलायंस इंड और आईसीआईसीआई की वजह से दिखा जो कमजोरी के बाद वापस मजबूत होकर बंद हुए।
बीएचईएल, एचडीएफसी, सेल और सत्यम ने तेजी को बढ़ावा दिया जबकि भारती, डीएलएफ और रिलायंस कम्युनिकेशंस मुनाफावसूली की वजह से कमजोर पड़े।
निफ्टी जनवरी वायदा दिन भर 2-3 अंक के डिस्काउंट के बाद 3-4 अंकों के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था लेकिन बंदी के समय यह लगभग फ्लैट रहा।
जनवरी वायदा में ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली देखी गई जबकि 40 फीसदी कारोबार 3125 के औसत भाव पर हुआ। निफ्टी में सेटलमेंट के दौरान 279,450 शेयरों से ओपन इंटरेस्ट कम हुआ जो लांग पोजीशन खत्म किए जाने का संकेत है।
3200 के कॉल में 61.6 लाख शेयरों का खरीद देखी गई और ओपन इंटरेस्ट 89,150 शेयरों से बढ़ा जो संकेत है कि निफ्टी के 3200 पर पहुंचने को लेकर कारोबारी अनिश्चित हैं। 3100 पुट में ओपन इंटरेस्ट 580,350 शेयरों से बढ़ा जो संकेत है कि निफ्टी में यह सपोर्ट बना रहेगा।
जैसी कि उम्मीद थी आईसीआईसीआई बैंक लांग पोजीशन बनने से 500 से ऊपर 522 पर बंद हुआ। शेयर 4.6 फीसदी चढ़ा जबकि जनवरी वायदा में 844,200 शेयरों का ओपन इंटरेस्ट बढ़ा जो लांग पोजीशन का संकेत है।
530 के कॉल में भी 35 रु. के प्रीमियम पर ओपन इंटरेस्ट 112,525 शेयरों से बढ़ा जिससे साफ है कि यह 565 के स्तर तक जा सकता है।
रिलायंस भी उम्मीद के मुताबिक बढ़ा और इंट्रा डे में 1387 तक पहुंचा और 1330 पर इसे सपोर्ट मिला। कारोबारी 1410 की कॉल खरीदते देखे गए और 1350 के पुट की बिकवाली कर रहे थे जिससे साफ है कि यह 1410 तक जा सकता है और इसका सपोर्ट 1350 पर है।