Nifty strategy: Kotak Securities के डेरिवेटिव रिसर्च हेड सहज अग्रवाल का मानना है कि निफ्टी एक बार फिर ऊपर की ओर बढ़ने को तैयार है। सोमवार को निफ्टी ने 24,500 से 25,070 के बीच बने कंसोलिडेशन रेंज को पार कर लिया, जो एक अहम ब्रेकआउट संकेत है।
तकनीकी संकेत दे रहे हैं 25,500 की ओर इशारा
तकनीकी चार्ट के अनुसार, बाजार की ‘ब्रेड्थ’ मज़बूत बनी हुई है और इस वजह से निकट भविष्य में निफ्टी के 25,500 के स्तर तक जाने की संभावना है। ऐसे में ट्रेडर्स के लिए एक संतुलित और सुरक्षित तरीका अपनाना बेहतर रहेगा।
सहज अग्रवाल ने 12 जून 2025 की एक्सपायरी के लिए एक खास ऑप्शन स्ट्रैटेजी अपनाने की सलाह दी है, जिसे Bull Call Spread कहा जाता है। जिसमें ज़्यादा फायदा पाने के लिए सीमित खर्च के साथ ट्रेड किया जा सकता है।
इस रणनीति के तहत:
सहज अग्रवाल का कहना है कि इस समय बाजार में हल्की अस्थिरता (Volatility) बनी हुई है। ऐसे में Bull Call Spread एक बेहतर तरीका है जो सीमित जोखिम में मुनाफा कमाने का मौका देता है। अगर निफ्टी वाकई 25,500 के आसपास जाता है, तो इस रणनीति से अच्छा रिटर्न मिल सकता है।
(डिस्क्लेमर: यह सुझाव Kotak Securities के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सहज अग्रवाल का है। यह उनकी निजी राय है।)