NFO: आज से खुल गए 2 नए इक्विटी फंड्स, ₹100 से निवेश शुरू; पैसा लगाने से पहले जान लें जरूरी डिटेल

NFO: फंड हाउस व्हाइटओक कैपिटल ने  इक्विटी कैटेगरी में हाइब्रिड फंड और नवी एमएफ ने इंडेक्स फंड लॉन्च किया है।

Published by
अंशु   
Last Updated- February 26, 2025 | 1:29 PM IST

NFO Opens Today: म्युचुअल फंड की नई स्कीम्स में पैसा लगाने का विकल्प तलाश रहे निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। एसेट मैनेजमेंट कंपनी व्हाइटओक कैपिटल म्युचुअल फंड (WhiteOak Capital Mutual Fund) और नवी म्युचुअल फंड (Navi Mutual Fund) की नई इक्विटी स्कीम्स आज यानी 25 फरवरी से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गए हैं। फंड हाउस व्हाइटओक कैपिटल ने  इक्विटी कैटेगरी में हाइब्रिड फंड और नवी एमएफ ने इंडेक्स फंड लॉन्च किया है। अगर आप भी इन दोनों NFO में निवेश का मन बना रहे हैं तो आपके लिए इन फंड की डिटेल जानना जरूरी है।

WhiteOak Capital Equity Savings Fund: ₹500 से निवेश शुरू

व्हाइटओक कैपिटल म्युचुअल फंड ने WhiteOak Capital Equity Savings Fund नाम से एक नई हाइब्रिड स्कीम लॉन्च की है। यह NFO आज यानी 25 फरवरी से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 5 मार्च 2025 तक इस स्कीम में पैसा लगा सकते है। व्हाइटओक कैपिटल के इस NFO में निवेशक मिनिमम 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं।
वीकली और मंथली SIP के लिए मिनिमम निवेश राशि ₹100 है, जबकि तिमाही (Quarterly) SIP के लिए यह ₹500 रखी गई है। इसके बाद निवेशक 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। SIP निवेश जारी रखने के लिए वीकली और मंथली SIP में कम से कम 6 किस्तें जरूरी हैं, जबकि तिमाही SIP के लिए कम से कम 4 किस्तें अनिवार्य हैं।

WhiteOak Capital Equity Savings Fund: कौन हैं फंड मैनेजर्स?

इस स्कीम का बेंचमार्क Nifty Equity Savings TRI है। रमेश मंत्री, तृप्ति अग्रवाल, पीयूष बरनवाल, धीरेश पाठक, आशीष अग्रवाल और भाविन पटाडिया इस NFO के फंड मैनेजर्स हैं।

एग्जिट लोड के नियम:

अगर यूनिट्स को आवंटन की तारीख से 7 दिनों के भीतर रिडीम (निकाला) या स्विच किया जाता है, तो 0.25% का एग्जिट लोड लगेगा।
अगर यूनिट्स को 7 दिनों के बाद रिडीम या स्विच किया जाता है, तो कोई एग्जिट लोड नहीं लगेगा।

Also read: Gold ETF बना मल्टीबैगर, निवेशकों की बल्ले-बल्ले; टॉप 10 ईटीएफ ने 1 साल में दिया 39% तक रिटर्न

WhiteOak Capital Equity Savings Fund: कहां करेगी निवेश?

फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स, आर्बिट्राज अवसरों (Arbitrage Opportunities), डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करके पूंजी में वृद्धि (Capital Appreciation) प्रदान करने का लक्ष्य रखती है।

सामान्य परिस्थितियों में फंड का एसेट एलोकेशन:

इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स: 65% – 90%
हेज्ड (Arbitrage Opportunities): 25% – 80%
अनहेज्ड (Net Long Equity Positions): 10% – 40%
डेट सिक्योरिटीज, मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स और सरकारी प्रतिभूतियां: 10% – 35%
एक्सचेंज-ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव्स: 0% – 10%
REITs और InvITs में जारी यूनिट्स: 0% – 10%

डिफेंसिंव परिस्थितियों में फंड का एसेट एलोकेशन:

इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स: 15% – 90%
हेज्ड (Arbitrage Opportunities): 5% – 80%
अनहेज्ड (Net Long Equity Positions): 10% – 40%
डेट सिक्योरिटीज, मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स और सरकारी प्रतिभूतियां: 10% – 85%
एक्सचेंज-ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव्स: 0% – 10%
REITs और InvITs में जारी यूनिट्स: 0% – 10%

Also read: Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की एक और कंपनी जल्द मार्केट में देगी दस्तक, बोर्ड की मिली मंजूरी; कब तक आ सकता है इश्यू?

Navi MF NFO: ₹100 से निवेश शुरू

नवी म्युचुअल फंड ने Navi Nifty smallcap 250 momentum quality index fund नाम से एक नई स्मॉलकैप स्कीम बाजार में उतारी है। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम्स है जो Nifty Smallcap250 Momentum Quality 100 TRI को ट्रैक करने के लिए डिजाइन की गई है। यह NFO 25 फरवरी से 10 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। नवी म्युचुअल फंड के इस NFO में निवेशक मिनिमम ₹100 और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं।

Navi MF NFO: कौन हैं फंड मैनेजर?

नवी म्युचुअल फंड के इस NFO का बेंचमार्क Nifty Smallcap250 Momentum Quality 100 TRI है। आशुतोष शिरवाइकर इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। आशुतोष के पास बतौर इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट 7 वर्षों का अनुभव है। इस स्कीम में कोई एग्जिट लोड नहीं है।

Also read: Tata Sons ने Tata Capital के राइट्स इश्यू को दी मंजूरी, बोर्ड की बैठक में आज तय होगी रकम और टाइमिंग

Navi MF NFO: किसे करना चाहिए निवेश?

निवेश का मकसद हासिल करने के लिए यह स्कीम Nifty SmallCap250 Momentum Quality 100 TRI में शामिल इक्विटी और इक्विटी से जुड़े सिक्योरिटीज में 95% -100% और डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में 0% – 5% निवेश करेगी।

फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल बढ़ाना चाहते हैं। यह Nifty Smallcap250 Momentum Quality 100 TRI में शामिल इक्विटी और इक्विटी से जुड़े सिक्योरिटीज में निवेश करती है, जिससे निवेशकों को बाजार के संभावित ग्रोथ का लाभ मिल सके।

 

(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : February 25, 2025 | 1:07 PM IST