facebookmetapixel
₹23,000 करोड़ की बिकवाली! आखिर क्या डर बैठ गया है रिटेल निवेशकों में?LPG Connection: दूसरा गैस सिलेंडर लेने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत, जानें कुल कितना खर्च आएगाMeesho IPO की तूफानी शुरुआत, रिटेल हिस्सा एक घंटे में पूरी तरह सब्सक्राइब; GMP 42% पर पंहुचास्नूपिंग विवाद के बीच Sanchar Saathi ऐप की धूम: एक दिन में 6 लाख डाउनलोड, 10X उछालCorona Remedies IPO: 8 दिसंबर को खुलेगा इश्यू, प्राइस बैंड हुआ फाइनल; ग्रे मार्केट में अभी से हलचलServices PMI: भारत की सेवा क्षेत्र में तेजी, नवंबर में PMI 59.8 पर पहुंचाRBI MPC December 2025 meeting: जानें कब और कहां देखें RBI गवर्नर का लाइव संबोधनयूक्रेन पर US-Russia वार्ता आगे बढ़ी, लेकिन समाधान अभी दूर: पुतिन के सलाहकार यूरी उशाकोवडॉलर के मुकाबले रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, पहली बार 90 के पार; ट्रेड डील ने बढ़ाई चिंताIPO के बाद Meesho किस दिशा में जाएगा? कंपनी के को-फाउंडर संजीव कुमार ने सब कुछ बताया

भारत में मौजूद ग्लोबल ETF में निवेश कर सकेंगे म्युचुअल फंड

Mutual Funds Invest in Indian ETFs: हालांकि इन फंडों में भारत का निवेश 20 प्रतिशत पर सीमित रखे जाने का प्रस्ताव है।

Last Updated- May 17, 2024 | 10:43 PM IST
Sebi extends futures trading ban on seven agri-commodities till Jan 2025

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने घरेलू म्युचुअल फंडों को भारत में उप​स्थिति वाले विदेशी एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों (ईटीएफ) में निवेश की अनुमति देने की योजना बनाई है। भारतीय म्युचुअल फंड मौजूदा समय में इन फंडों में फंड ऑफ फंड (एफओएफ) विकल्प के जरिये पैसा लगाते हैं।

यदि सेबी के नए प्रस्ताव पर अमल हुआ तो इससे इमर्जिंग मार्केट (ईएम) इंडेक्स और जेपी मॉर्गन ईएम ऑप. फंड जैसे लोकप्रिय बेंचमार्कों से जुड़े एफओएफ को अनुमति मिल जाएगी। हालां​कि सेबी का कहना है कि ऐसे फंडों में भारत का निवेश 20 प्रतिशत पर सीमित रखा जाएगा।

सेबी ने शुक्रवार को जारी परामर्श पत्र में कहा, ‘ऐसे वै​श्विक फंडों में निवेश से संबं​धित अस्पष्टता से म्युचुअल फंड उन वै​श्विक एमएफ, ईटीएफ और इंडेक्स फंडों में निवेश से परहेज कर सकते हैं जो भारत समेत कई देशों में पैसा लगाते हैं।’

मौजूदा समय में, घरेलू एमएफ विदेशी शेयरों और परिसंपत्तियों में निवेश कर सकते हैं। इसके लिए यह निवेश सीमा 7 अरब डॉलर है। मौजूदा समय में उद्योग यह तय सीमा पूरी कर चुका है।

सेबी ने कहा है कि यदि वै​श्विक ईटीएफ में भारत का भार 20 प्रतिशत के पार पहुंचता है तो भारतीय म्युचुअल फंडों को किसी पुनर्संतुलन के लिए 6 महीने इंतजार करना होगा। यदि इस अव​धि में निवेश नहीं होता है तो भारतीय एमएफ को अगले 6 महीने के अंदर ऐसे विदेशी म्युचुअल फंड में अपना निवेश बेचना होगा।

सेबी ने शुक्रवार को जारी परामर्श पत्र में कहा, ‘भारत में निवेश से जुड़े वै​श्विक फंडों में निवेश आसान बनाने और अतिरिक्त निवेश रोकने के बीच संतुलन बनाने के लिए 20 प्रतिशत की सीमा उचित समझी गई है।’ यदि फंड 6 महीने की अव​धि में इसे नहीं बेचता है तो उसे नए स​ब​स्क्रिप्शन, नई स्कीम पेशकश और ए​क्जिट लोड लगाने पर सख्ती का सामना करना पड़ेगा।

उद्योग के कारोबारियों का कहना है कि सेबी के प्रस्ताव के लागू होने के बाद, हम कई घरेलू एमएफ को एमएससीआई ईएम इंडेक्स पर एफओएफ पेश करते हुए देख सकते हैं। उनका कहना है कि हालांकि, नियामकों, मुख्य रूप से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को सबसे पहले एमएफ के लिए विदेशी परिसंपत्तियों में निवेश के लिए विदेशी निवेश सीमा बढ़ानी होगी।

नुवामा अल्टरनेटिव ऐंड क्वांटीटेटिव रिसर्च के प्रमुख अ​भिलाष पगारिया ने कहा, ‘प्रस्तावित कदम से वै​श्विक ईटीएफ में धीरे धीरे फंड प्रवाह बढने की संभावना है जिससे इनमें भारत की मौजूदगी भी मजबूती होगी। अप्रत्यक्ष रूप से, इससे भारतीय शेयरों में बढ़ते प्रवाह का सिलसिला पैदा होगा।’

First Published - May 17, 2024 | 9:54 PM IST

संबंधित पोस्ट