घरेलू म्युचुअल फंड (एमएफ) उद्योग ने विदेशी बाजारों में निवेश की संभावना तलाशने वाली कई विशेष थीम-आधारित योजनाएं पेश की हैं। इन सभी योजनाओं को फंड ऑफ फंड्स (एफओएफ) कहा जाता है। एफओएफ शेयरों या डेट योजनाओं में प्रत्यक्ष निवेश के बजाय अन्य एमएफ योजनाओं में निवेश करते हैं।
इनमें मिरई ऐसेट एनवाईएसई फांग+ईटीएफ शामिल है जो नई पीढ़ी की प्रौद्योगिकी और टेक-केंद्रित कंपनियों के शेयरों की श्रेणी है। इसके अलावा बीएनपी पारिबा फंड अक्वा एफओएफ भी शामिल है जो ऐसी वैश्विक कंपनियों में निवेश करती है जो वाटर वैल्यू चेन का हिस्सा हैं।
अक्वा एफओएफ के बीएनपी पारिबा एमएफ के इक्विटी प्रमुख चोकालिंगम नारायणन का कहना है, ‘इस फंड का उद्देश्य उन वैश्विक कंपनियों की पहचान करना है जो प्रमुख बाजार के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढ़ रही हों और कुछ हद तक मिड-कैप श्रेणी से जुड़ी हों। काफी हद तक पर्यावरण, सामाजिक और प्रशासन (ईएसजी) ढांचे से जुड़ा यह फंड सकारात्मक परिवेश के असर की भी पहचान करता है।’
गुरुवार को, ऐक्सिस एमएफ ने ‘ऐक्सिस ग्लोबल इनोवेशन’ नाम के एफओएफ को पेश करने की घोषणा की, जो श्रोडर इंटरनैशनल सलेक्शन फंड ग्लोबल डिस्रप्शन में निवेश करेगा। श्रोडर इंटरनैशनल सलेक्शन फंड ग्लोबल डिस्रप्शन एक ऐसा इक्विटी फंड है जो अनिश्चिता से जुड़ा लाभ उठाने वाली वैश्विक कंपनियों में निवेश करता है।
ऐक्सिस एएमसी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी चंद्रेश कुमार निगम ने कहा, ‘थीमेटिक उत्पाद निवेशकों को लक्षित तरीके से महत्वपूर्ण ढांचागत थीमों में भागीदारी की अनुमति देते हैं। उस संदर्भ में, हम निवेशकों को ऐसा उत्पाद मुहैया कराने के लिए बेहद उत्साहित हैं जो मौजूदा समय के खास थीमों (व्यावसायिक परिवेश में तकनीकी नवाचार और बदलावों के जरिये सकारात्मक परिवर्तन) पर ध्यान केंद्रित करता हो।’ इस श्रेणी ने मई 2018 के शुरू से यानी करीब तीन साल से निवेशकों से शानदार मासिक प्रवाह दर्ज किया है। अंतरराष्ट्रीय एफओएफ में पूंजी प्रवाह पिछले सात महीने में तेजी से बढ़ा और यह 6,800 करोड़ रुपये पर रहा। इस श्रेणी के लिए एयूएम इस अवधि के दौरान मार्च 2021 के अंत में 2.4 गुना बढ़कर 12,408 करोड़ रुपये पर रहीं।