म्युचुअल फंड

Upcoming NFO: पैसा रखें तैयार, इस सप्ताह बाजार में डेब्यू करेंगे 3 नए फंड; ₹500 से निवेश शुरू

ये फंड अलग-अलग कैटेगरी, निवेश उद्देश्यों और रिस्क लेवल के साथ पेश किए जा रहे हैं, ताकि हर तरह के निवेशक अपनी जरूरत और टारगेट के हिसाब से विकल्प चुन सकें।

Published by
अंशु   
Last Updated- July 12, 2025 | 10:35 AM IST

Upcoming NFO: म्युचुअल फंड की नई स्कीम में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए अगले सप्ताह कई बेहतरीन अवसर है। अगले सप्ताह 14 जुलाई से लेकर 20 जुलाई के बीच 3 नए फंड ऑफर (NFOs) सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। इन NFOs में कैपिटलमाइंड फ्लेक्सी कैप फंड (Capitalmind Flexi Cap Fund), ग्रो बीएसई पावर ईटीएफ (Groww BSE Power ETF) और निप्पॉन इंडिया निफ्टी 1डी रेट लिक्विड ईटीएफ (Nippon India Nifty 1D Rate Liquid ETF) शामिल है। निवेशक 16 जुलाई से लेकर 1 अगस्त तक इन नए फंड ऑफर में निवेश कर सकते हैं। ये फंड अलग-अलग कैटेगरी, निवेश उद्देश्यों और रिस्क लेवल के साथ पेश किए जा रहे हैं, ताकि हर तरह के निवेशक अपनी जरूरत और टारगेट के हिसाब से विकल्प चुन सकें। आइए, इन नए फंड्स पर एक नजर डालते हैं।

Nippon India Nifty 1D Rate Liquid ETF

निप्पॉन इंडिया निफ्टी 1डी रेट लिक्विड ईटीएफ एक ओपन एंडेड डेट फंड है। यह फंड 16 जुलाई 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 18 जुलाई 2025 को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹1,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है। विकाश अग्रवाल और विवेक शर्मा इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। इस फंड का बेंचमार्क NIFTY 1D Rate Index है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को लो रिस्क की कैटेगरी में रखा गया है।

यह योजना निवेशकों को कम जोखिम के साथ नियमित आय और उच्च तरलता (liquidity) प्रदान करने का लक्ष्य रखती है। इसके लिए यह योजना मुख्य रूप से सरकारी प्रतिभूतियों (Government Securities), ट्राई-पार्टी रेपो (Tri-Party Repo), ट्रेजरी बिल (T-bills), रेपो और रिवर्स रेपो जैसे साधनों में निवेश करेगी।

Also Read: NFO: कम जोखिम में हाई रिटर्न? फ्रैंकलिन टेम्पलटन के मल्टी एसेट एलोकेशन फंड में कहां-कैसे होगा निवेश

Capitalmind Flexi Cap Fund

कैपिटलमाइंड फ्लेक्सी कैप फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी फंड है। यह फंड 18 जुलाई 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 28 जुलाई 2025 को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि 12 महीनों के भीतर रिडेम्पशन (निकासी) पर 1% का शुल्क लगेगा। अनूप विजयकुमार इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। इस फंड का बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क की कैटेगरी में रखा गया है।

इस योजना का उद्देश्य मुख्य रूप से इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट में निवेश करके लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना है। यह फंड लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश करेगा।

Also Read: Commodity ETF में निवेश बढ़ा, सोने-चांदी के दाम बढ़े तो ईटीएफ में निवेशकों की दिलचस्पी भी बढ़ी

Groww BSE Power ETF

ग्रो बीएसई पावर ईटीएफ एक ओपन एंडेड इक्विटी थीमैटिक फंड है। यह फंड 18 जुलाई 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 1 अगस्त 2025 को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है। आकाश अशोककुमार चौहान, शशि कुमार और निखिल सातम इस स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं। इस फंड का बेंचमार्क BSE Power TRI है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत अधिक रिस्क की कैटेगरी में रखा गया है।

(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : July 12, 2025 | 10:35 AM IST