म्युचुअल फंड

ये Large Cap Funds बने शेयरखान के Top SIP Pick, स्कीम्स ने 3 साल में दिया 14-23% का सालाना रिटर्न; देखें डीटेल

ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 1, 3 और 5 साल में इन फंड्स ने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है।

Published by
अंशु   
Last Updated- January 13, 2025 | 10:03 PM IST

Top 7 Large Cap Funds for SIP: बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों ने दिसंबर में म्युचुअल फंड से 80,354 करोड़ रुपये निकाले। हालांकि, इस दौरान SIP में निवेशकों का उत्साह रिकॉर्ड हाई पर रहा। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2024 में SIP निवेश पहली बार 26,000 करोड़ के पार चला गया। निवेशकों ने दिसंबर में SIP के जरिए 26,459.5 करोड़ रुपये का निवेश म्युचुअल फंड्स स्कीम्स में किया। इन सेंटीमेंट्स के बीच, ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने म्युचुअल फंड पर अपनी जनवरी 2024 की रिपोर्ट जारी की है। इसमें ब्रोकरेज ने SIP Pick में लार्ज कैप कैटेगरी से 7 फंड्स को चुना है। इनमें Nippon India Large Cap Fund, HDFC Large Cap Fund, Tata Large Cap Fund जैसी स्कीम्स शामिल हैं।

Top SIP Large Cap Fund Picks: निवेशकों को 3 साल में मिला 14-23% का रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने जनवरी महीने के लिए SIP Pick में लार्ज कैप कैटेगरी 7 फंड्स को चुना है। इन फंड्स ने निवेशकों को बीते 1 साल में औसतन 5.7 से 6.5 फीसदी, 3 साल में 14.7 से 22.9 फीसदी और 5 साल में 16 से 24.2 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।

इस लिस्ट में, निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड, बड़ौदा बीएनपी पारिबा लार्ज कैप फंड, ICICI प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड, HDFC लार्ज कैप फंड, कोटक ब्लूचिप फंड, टाटा लार्ज कैप फंड और मिराए एसेट लार्ज कैप फंड के नाम शामिल हैं।

Scheme Name 1-Year Return (%) 3-Year Return (%) 5-Year Return (%) AUM (₹ Cr) NAV (₹) Riskometer
Nippon India Large Cap Fund – Reg – Growth 6.5 22.9 24.2 35,700 87 Very High
Baroda BNP Paribas Large Cap Fund – Growth 5.4 20.8 19.9 2,403 218 Very High
ICICI Prudential Bluechip Fund – Growth 4.1 20.6 21.4 63,938 104 Very High
HDFC Large Cap Fund – Growth 0.8 18.7 20.6 36,587 1097 Very High
Kotak Bluechip Fund – Reg – Growth 6.7 18.3 18.7 9,498 550 Very High
Tata Large Cap Fund – Reg – Growth 1.9 17.3 18.5 2,415 484 Very High
Mirae Asset Large Cap Fund – Reg – Growth 5.7 14.7 16.0 39,555 107 Very High

(सोर्स- शेयरखान म्युचुअल फंड्स टॉप पिक्स रिपोर्ट; स्कीम्स का रिटर्न 1 जनवरी 2024 तक की NAV के आधार पर।)

Also read: Stock Market Strategy: अभी और गिरेगा शेयर बाजार या थमेगी बिकवाली? एक्सपर्ट्स ने बताया गिरते बाजार में कैसे बनाए निवेश की स्ट्रेटजी

Sharekhan 7 Large Cap Funds Pick

Nippon India Large Cap Fund

निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड को शेयरखान ने टॉप SIP पिक में शामिल किया है। इस फंड में SIP का बीते 3 साल के दौरान एनुअलाइज्ड रिटर्न 22.9 फीसदी सालाना रहा है। अगर इस स्कीम में किसी ने 3 साल पहले 10,000 रुपये मंथली SIP शुरू की है, तो आज की तारीख में फंड की वैल्यू 5.20 लाख रुपये से ज्‍यादा हो गई है। जबकि, इस अव​धि में कुल निवेश 3.60 लाख रुपये होगा। इस स्‍कीम में मिनिमम SIP अमाउंट 100 रुपये है।

Baroda BNP Paribas Large Cap Fund

बड़ौदा बीएनपी पारीबा लार्ज कैप फंड को शेयरखान ने टॉप SIP पिक में रखा है। इस फंड में SIP का बीते 3 साल के दौरान एनुअलाइज्ड रिटर्न 20.8 फीसदी सालाना रहा है। अगर इस स्कीम में किसी ने 3 साल पहले 10,000 रुपये मंथली SIP शुरू की है, तो आज की तारीख में फंड की वैल्यू 5.2 लाख रुपये से ज्‍यादा हो गई है। जबकि, इस अव​धि में कुल निवेश 3.60 लाख रुपये होगा। इस स्‍कीम में मिनिमम SIP अमाउंट 500 रुपये है।

ICICI Prudential Bluechip Fund

ICICI प्रुडें​शियल ब्लूचिप फंड शेयरखान की टॉप SIP पिक लिस्ट में है। इस फंड में SIP का बीते 3 साल के दौरान एनुअलाइज्ड रिटर्न 20.6 फीसदी सालाना रहा है। अगर इस स्कीम में किसी ने 3 साल पहले 10,000 रुपये मंथली SIP शुरू की है, तो आज की तारीख में फंड की वैल्यू 5 लाख रुपये से ज्‍यादा हो गई है। जबकि, इस अव​धि में कुल निवेश 3.60 लाख रुपये होगा। इस स्‍कीम में मिनिमम SIP अमाउंट 100 रुपये है।

HDFC Large Cap Fund

एचडीएफसी लार्ज कैप फंड को शेयरखान ने टॉप SIP पिक बनाया है। इसमें SIP का बीते 3 साल के दौरान एनुअलाइज्ड रिटर्न 18.7 फीसदी सालाना रहा है। अगर इस स्कीम में किसी ने 3 साल पहले 10,000 रुपये मंथली SIP शुरू की है, तो आज की तारीख में फंड की वैल्यू 4.85 लाख रुपये से ज्‍यादा हो गई है। जबकि इस अव​​धि में कुल निवेश 3.60 लाख रुपये होगा। इस स्‍कीम में मिनिमम 100 रुपये से SIP शुरू कर सकते हैं।

Also read: 2024 में Mutual Fund का AUM 40% बढ़ा, किस फंड हाउस की सबसे ज्यादा बढ़ी संपत्ति, देखें टॉप-5 की लिस्ट

Kotak Bluechip Fund

कोटक ब्लूचिप फंड को शेयरखान ने अपनी टॉप SIP पिक लिस्ट में रखा है। इसमें SIP का बीते 3 साल के दौरान एनुअलाइज्ड रिटर्न 18.3 फीसदी सालाना रहा है। अगर इस स्कीम में किसी ने 3 साल पहले 10,000 रुपये मंथली SIP शुरू की है, तो आज की तारीख में फंड की वैल्यू 4.82 लाख रुपये से ज्‍यादा हो गई है। जबकि इस अव​धि में कुल निवेश 3.60 लाख रुपये होगा। इस स्‍कीम में मिनिमम 100 रुपये से SIP शुरू कर सकते हैं।

Tata Large Cap Fund

टाटा लार्ज कैप फंड को शेयरखान ने अपनी टॉप SIP पिक लिस्ट में शामिल किया है। इसमें SIP का बीते 3 साल के दौरान एनुअलाइज्ड रिटर्न 17.3 फीसदी सालाना रहा है। अगर इस स्कीम में किसी ने 3 साल पहले 10,000 रुपये मंथली SIP शुरू की है, तो आज की तारीख में फंड की वैल्यू 4.74 लाख रुपये से ज्‍यादा हो गई है। जबकि, इस अव​धि में कुल निवेश 3.60 लाख रुपये होगा। इस स्‍कीम में मिनिमम SIP अमाउंट 100 रुपये है।

Mirae Asset Large Cap Fund

मिराए एसेट लार्ज कैप फंड को भी शेयरखान ने अपना टॉप SIP पिक बनाया है। इस स्कीम में SIP का बीते 3 साल के दौरान एनुअलाइज्ड रिटर्न 14.7 फीसदी सालाना रहा है। अगर इस स्कीम में किसी ने 3 साल पहले 10,000 रुपये मंथली SIP शुरू की है, तो आज की तारीख में फंड की वैल्यू 4.54 लाख रुपये से ज्‍यादा हो गई है। जबकि, इस अव​धि में कुल निवेश 3.60 लाख रुपये होगा। इस स्‍कीम में मिनिमम SIP अमाउंट 99 रुपये है।

(डिस्क्लेमर: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान की रिपोर्ट के आधार पर टॉप SIP पिक की डीटेल दी गई है। म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : January 13, 2025 | 6:17 PM IST