Mutual Fund NFO
Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी SBI म्युचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने इक्विटी कैटेगरी में एक नया थिमैटिक फंड SBI Quant Fund लॉन्च किया है। इस न्यू फंड ऑफर का सब्सक्रिप्शन 4 दिसंबर से खुल जाएगा और 18 दिसंबर 2024 को बंद होगा। फंड हाउस का कहना है कि यह स्कीम लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है।
म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, SBI Quant Fund फंड में मिनिमम एनएफओ के दौरान 5000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम का बेंचमार्क इंडेक्स BSE 200 TRI है। स्कीम के फंड मैनेजर सुकन्या घोष और प्रदीप केसवन (ओवरसीज फंड) हैं।
एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड के एमडी एंड सीईओ नंद किशोर का कहना है, देश के सबसे बड़े फंड हाउस के रूप में हम निवेशकों को इनोवेटिव इन्वेस्टमेंट सॉलयूशंस उपलब्ध कराने के लिए कमिटेड हैं। फैक्टर आधारित निवेश का बना आटटलुक डायवर्सिफिकेशन और बेहतर जोखिम-एडजस्टेड रिटर्न के लिए अच्छा अवसर देता है। एसबीआई क्वांट फंड निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन लाने और बेहतर जोखिम-एडजस्टेड रिटर्न हासिल करने का एक स्ट्रैटजिक अवसर उपलब्ध कराता है।
म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, लंबी अवधि में अच्छा वेल्थ बनाने का ऑप्शन तलाश रहे निवेशकों के लिए यह एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। स्कीम का मकसद इन-हाउस क्वांट मॉडल पर इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंन्स्ट्रूमेंट्स में निवेश के जरिए लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन जेनरेट करना है। हालांकि, स्कीम निवेश का लक्ष्य हासिल कर लेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है।
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)