म्युचुअल फंड

SBI MF ने लॉन्च किए दो नए फंड, बीएसई PSU बैंक इंडेक्स को करेंगे ट्रैक

SBI BSE PSU Bank ETF: एसबीआई बीएसई पीएसयू बैंक ईटीएफ में निवेश के लिए न्यूनतम राशि 5,000 रुपये तय की गई है।

Published by
आयुष मिश्र   
Last Updated- March 15, 2025 | 3:06 PM IST

SBI MF: एसबीआई म्यूचुअल फंड ने दो नए ओपन-एंडेड स्कीम्स लॉन्च किए हैं, जो BSE PSU Bank Index के प्रदर्शन को ट्रैक करेंगी। ये फंड निवेशकों को पब्लिक सेक्टर बैंकों की ग्रोथ का लाभ उठाने का मौका देंगे।

NFO डिटेल्स

  • फंड का नाम: SBI BSE PSU Bank Index Fund और SBI BSE PSU Bank ETF
  • NFO खुलने की तारीख: 17 मार्च 2025
  • NFO बंद होने की तारीख: 20 मार्च 2025
  • न्यूनतम निवेश राशि: ₹5,000 (इसके बाद ₹1 के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं)
  • बेंचमार्क इंडेक्स: BSE PSU Bank TRI

निवेश की रणनीति

ये दोनों फंड BSE PSU Bank Index में शामिल सिक्योरिटीज़ में 95% से 100% तक निवेश करेंगे। इसके अलावा, लिक्विडिटी बनाए रखने के लिए 5% तक का निवेश सरकारी सिक्योरिटीज, ट्राई पार्टी रेपो (Tri-party repo) और लिक्विड म्यूचुअल फंड यूनिट्स में किया जा सकता है।

SBI BSE PSU ETF: न्यूनतम निवेश 5,000 रुपये, स्टॉक एक्सचेंज पर होगी लिस्टिंग

एसबीआई बीएसई पीएसयू बैंक ईटीएफ में निवेश के लिए न्यूनतम राशि 5,000 रुपये तय की गई है। इसके बाद, निवेशक 1 रुपये के गुणक में अतिरिक्त निवेश कर सकते हैं। इस फंड का बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई पीएसयू बैंक टीआरआई होगा।

इसके अलावा, एसबीआई बीएसई पीएसयू बैंक ईटीएफ को एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट किया जाएगा, जिससे निवेशक स्टॉक एक्सचेंज पर इसकी यूनिट्स को खरीद और बेच सकेंगे।

ETF के फायदे

SBI BSE PSU Bank ETF को NSE और BSE पर लिस्ट किया जाएगा, जिससे निवेशक इसे स्टॉक एक्सचेंज पर आसानी से खरीद और बेच सकेंगे।

फंड मैनेजर और निवेशकों के लिए सुझाव

इन दोनों फंड्स का प्रबंधन विरल छड़वा करेंगे। PSU बैंकिंग सेक्टर की ग्रोथ में हिस्सा लेना चाहने वाले निवेशक इन स्कीम्स पर विचार कर सकते हैं। ये फंड एक संरचित निवेश विकल्प प्रदान करते हैं और पब्लिक सेक्टर बैंकों के एक डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में निवेश का अवसर देते हैं।

नोट: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं। निवेश से पहले सभी संबंधित दस्तावेज ध्यान से पढ़ें।

First Published : March 15, 2025 | 3:06 PM IST